Saturday, Sep 20, 2025

जियो सिनेमा व डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने मिलाया हाथ: संयुक्त रूप से अपना पहला ओटीटी प्लेटफार्म 'जियो हॉटस्टार' किया लॉन्च,


538 views

एंटरटेनमेंट जगत से : जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने हाथ मिलाया है और संयुक्त रूप से अपना पहला ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार लॉन्च किया, जिसमें दोनों ओटीटी प्लेटफॉर्म के कंटेंट देखने को मिलेंगे। अब दर्शकों के बीच भारतीय बाजार का नया ओटीटी प्लेटफॉर्म है। यह सब्सक्राइबर बेस और यूजर्स के मामले में सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है। शुक्रवार की सुबह वायकॉम 18 और स्टार इंडिया के विलय से हाल ही में बने संयुक्त उद्यम जियो हॉस्टार ने जियो हॉटस्टार के लॉन्च की घोषणा की। यह प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार को एक साथ लाकर बनाया गया है, जो खेल, मनोरंजन और बहुत कुछ के लिए भारत के दो प्रमुख प्लेटफॉर्म हैं।



दर्शकों के लिए क्या होगा नया प्लान

इसका मतलब है कि ये प्लेटफॉर्म अपने कंटेंट को मर्ज कर रहे हैं और अपने सब्सक्राइबर्स को एक साथ ला रहे हैं। नया प्लेटफॉर्म करीब 3 लाख घंटे का मनोरंजन और 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स' का दावा करता है। जल्द ही पुराने सब्सक्रिप्शन प्लान को नए प्लान से बदल देगा। पिछले हफ्ते सभी यूजर्स के लिए पुराने जियो सिनेमा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को रोक दिया गया था। इससे यह अनुमान लगाया गया था कि नए प्लेटफॉर्म में अलग-अलग प्लान और स्लैब होंगे। 



जियो हॉटस्टार 10 भाषाओं में 1.4 बिलियन भारतीयों के लिए तैयार किए गए व्यापक और विविध कंटेंट स्लेट के साथ मनोरंजन को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है। दुनिया भर में पसंद किए जाने वाले टीवी प्रोग्राम, रियलिटी एंटरटेनमेंट से लेकर ब्लॉकबस्टर फिल्मों, एनीमे और अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर तक, जियो हॉटस्टार दर्शकों के लिए नए कंटेंट पेश करेगा। जियो हॉटस्टार डिज्नी, एनबीसी यूनिवर्सल पीकॉक, वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी एचबीओ और पैरामाउंट के साथ हॉलीवुड का बेस्ट कंटेंट पेश करेगा। जियो हॉटस्टार ने स्पार्क्स नामक एक नई पहल भी शुरू की है। इस प्लेटफॉर्म पर आईपीएल , डब्ल्यूपीएल और आईसीसी इवेंट जैसे प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट भी होंगे। दर्शक प्रीमियर लीग, विंबलडन और प्रो कबड्डी और आईएसएल जैसी घरेलू लीग भी देख सकेंगे

author

Vinita Kohli

जियो सिनेमा व डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने मिलाया हाथ: संयुक्त रूप से अपना पहला ओटीटी प्लेटफार्म 'जियो हॉटस्टार' किया लॉन्च,

Please Login to comment in the post!

you may also like