Thursday, Sep 11, 2025

पंचकूला: मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नहीं मिल रही रुपये 3000 मासिक पेंशन


65 views

कालका: वर्ष 2024 के दौरान तात्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पेंशन के दायरे में लाने का एलान किया था, जिसकी घोषणा दिसंबर 2024 के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने की थी। मुख्यमंत्री नायब सैनी के द्वारा घोषणा की गई थी कि "हरियाणा में केंद्र और प्रदेश सरकार के जिन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) से पेंशन 3000 रुपये मासिक से कम मिल रही है, उन्हें बुजुर्ग सम्मान भत्ते से भरपाई की जाएगी। योजना के तहत किसी भी सरकारी, स्वायत्त संस्थान से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी की पेंशन के अंतर को सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के माध्यम से मिलने वाली पेंशन के माध्यम से पूरा किया जाएगा। उदाहरण के तौर पर अगर किसी सेवानिवृत्त कर्मचारी को ईपीएफ से एक हजार रुपये पेंशन मिल रही है तो सरकार दो हजार रुपये बुजुर्ग सम्मान भत्ते की मद में अलग से देगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा अधिसूचना जारी करने के बावजूद कई सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 3000 रुपये मासिक पेंशन नहीं मिल रही है।


स्थानीय सेवानिवृत्त कर्मचारी सोन गिरि, करनैल सिंह, गोपी चंद, कोरा राम, सुरेश शर्मा, सुभाष, नरिंदर डोगरा आदि ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा जारी अधिसूचना की पालना समाज कल्याण विभाग पंचकूला के द्वारा नहीं की जा रही है, उन्हें 3000/- से कम पेंशन मिल रही है। उन्होंने बताया कि 6 महीने पहले अप्लाई करने के समय, विभाग के द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेज पेंशन विभाग को देने के बावजूद पेंशन नहीं बढ़ाई गई है। ऐसे सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने सरकार से अनुरोध किया है कि जल्द ही उनकी पेंशन बढ़ाकर 3000 रुपये की जाए। इस सम्बंध में संवाददाता के द्वारा पूछने पर समाज कल्याण विभाग पंचकूला के विशाल ने बताया कि क्रीड की ओर से उनके पास लिस्ट आती है। जैसे-जैसे उनके पास लिस्ट आती है, उसी के अनुसार लगाई जा रही है। जैसे ही उनका नम्बर आएगा तब उन्हें भी बुलाया जाएगा। विशाल ने उन कर्मचारियों को सुझाव दिया कि जिनकी अभी तक पेंशन नहीं बढ़ी, वह दोबारा से सीएससी में जाकर डिटेल्स अपडेट करवा लें। पिछला एरियर के बारे में विशाल ने साफ किया कि पिछला एरियर नहीं मिलेगा।

author

Vinita Kohli

पंचकूला: मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नहीं मिल रही रुपये 3000 मासिक पेंशन

Please Login to comment in the post!

you may also like