Monday, Jan 19, 2026

Panchkula News: पंचकूला के चंडी मंदिर में तेंदुआ घुसा, जंगली क्षेत्र में आवारा कुत्ते पर हमला करते का विडियो वायरल


81 views

पंचकूला: पंचकूला के चंडी मंदिर कैंट और आसपास के रिहायशी इलाकों में एक तेंदुए की हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल फुटेज में देखा जा रहा है कि यह जंगली क्षेत्र में घूमते हुए एक आवारा कुत्ते पर हमला करता है और उसे दबोचकर वहाँ से भाग जाता है। इस दृश्य को देखने के बाद स्थानीय निवासियों में चिंता, हैरानी और दहशत का माहौल बन गया है। वीडियो में तेंदुए की यह हरकत उस इलाके के घरों और रास्तों के पास कैद हुई है, जिससे सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। कुछ रिपोर्टों के मुताबिक यह वही तेंदुआ है जो पिछले दिनों भी चंडी मंदिर कैंट और सेक्टर-6 के आसपास कई बार देखा गया था और वन विभाग की टीम उसकी मूवमेंट पर नजर रख रही थी। 


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही तेंदुए ने कुत्ते पर हमला किया, उसी समय आसपास के लोग घरों के अंदर भाग गए और फोन पर घटनाओं को रिकॉर्ड करने लगे, जिससे सोशल मीडिया पर यह वीडियो व्यापक रूप से फैल गया। इससे पहले भी तेंदुए के रिहायशी इलाकों में प्रकट होने की खबरें आ चुकी हैं, जिस पर वन विभाग और पुलिस सतर्क हैं।  घटना के बाद वन्यजीव विभाग और स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो गया है। अधिकारियों ने निवासियों को घर के अंदर रहने, रात के समय बाहर न निकलने और बच्चों को खेलते समय सतर्क रहने की सलाह दी है। विभाग क्षेत्र में जाल बिछाने और तेंदुए को जंगल की ओर सुरक्षित ढंग से वापस भेजने के लिए विशेष प्रयास कर रहा है। 


स्थानीय लोगों ने कहा है कि चंडी मंदिर कैंट और उसके आसपास के वन क्षेत्र से तेंदुए का बाहर निकलना लगातार बढ़ रहा है, जिसका मुख्य कारण जंगलों का सीमित होना, प्राकृतिक आवासों में कमी और भोजन की तलाश में इंसानी इलाकों की ओर आना बताया जा रहा है। वन विभाग ने निवासियों से संयम रखने और किसी भी जंगली जानवर को छेड़ने या नज़दीक जाने से बचने की चेतावनी दी है।  घटना का वायरल वीडियो अब स्थानीय स्तर पर सुरक्षा मुद्दों और वन्यजीव-मानव संघर्ष की चिंताओं को एक बार फिर उजागर कर रहा है।

author

Vinita Kohli

Panchkula News: पंचकूला के चंडी मंदिर में तेंदुआ घुसा, जंगली क्षेत्र में आवारा कुत्ते पर हमला करते का विडियो वायरल

Please Login to comment in the post!

you may also like