- by Vinita Kohli
- Jan, 12, 2025 06:23
पंचकूला: रोटरी क्लब पंचकूला ग्रीन्स ने दि राइजिंग गुरुकुल स्कूल, जिला पंचकूला के इंटरैक्ट क्लब के स्थापना समारोह का सफल आयोजन किया। यह पहल युवाओं में नेतृत्व क्षमता और सेवा भावना को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। कार्यक्रम में 200 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह में एजी रोटेरियन डॉ. मुकेश अग्रवाल द्वारा संचालित योग सत्र तथा राष्ट्रीय योग खिलाड़ी हरशीन कौर का सम्मान विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। क्लब ने रोटेरियन दीपक गुप्ता, रोटेरियन पुनीत गोयल, रोटेरियन देशराज ठकराल, प्रिंसिपल निधि खिरबत और डायरेक्टर प्रदीप खिरबत को उनके सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद प्रकट किया।
रोटरी क्लब और द राइजिंग गुरुकुल मैनेजमेंट ने प्रेसीडेंट रोटेरियन विनीत गांधी के दूरदर्शी नेतृत्व और सक्रिय भागीदारी की सराहना की, जिनके प्रयासों ने इस आयोजन को प्रभावशाली और यादगार बनाया। कार्यक्रम के दौरान नए निर्वाचित इंटरैक्ट क्लब प्रेसीडेंट मास्टर रमन राय और उनकी टीम का भी परिचय कराया गया। उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में क्लब आगामी कार्यक्रमों और गतिविधियों को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाएगा। रोटेरियन विनीत गांधी ने कहा कि इंटरैक्ट क्लब छात्रों को सीखने, सेवा करने और नेतृत्व कौशल विकसित करने के नए अवसर प्रदान करेगा। हम इन प्रतिभाशाली युवाओं का रोटरी परिवार में स्वागत करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं।