Tuesday, Sep 30, 2025

पंचकूला सेक्टर-1 कॉलेज के बीपीएड प्राध्यापक पर कॉलेज के बाहर हमला: आधा दर्जन युवकों ने उनकी गाड़ी रोककर तलवार और डंडों से किया वार


93 views

पंचकूला: पंचकूला सेक्टर-1 स्थित सरकारी कॉलेज के बीपीएड प्राध्यापक प्रवीण ढांडा पर आज यानी सोमवार को सुबह कॉलेज के बाहर हमला हुआ। इस वारदात से पूरे कॉलेज स्टाफ और छात्रों में दहशत फैल गई है। जानकारी के मुताबिक प्रवीण ढांडा अपने निवास डकोली से कॉलेज के लिए निकले थे, उसके बाद पंचकूला बॉर्डर के पास आधा दर्जन युवकों ने उनकी गाड़ी को रोककर तलवार और डंडों से उनपर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल प्रवीण ढांडा को तुरंत चंडीगढ़ सेक्टर-32 के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। यह हमला कॉलेज परिसर के बाहर हुआ, लेकिन घटना ने कॉलेज स्टाफ और छात्रों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पिछले साल इसी कॉलेज के एक एसोसिएट प्रोफेसर पर भी हमला हुआ था, जिससे सुरक्षा को लेकर चिंताएं और बढ़ गई हैं। घटना के बाद कॉलेज स्टाफ ने एकजुट होकर पंचकूला डीसीपी से मुलाकात की और स्टाफ तथा छात्रों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। पुलिस ने हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने और जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।



कॉलेज प्राचार्य का बयान

“हमले की घटना कॉलेज से बाहर हुई है, लेकिन यह बेहद चिंताजनक है। हम पुलिस को पूरा सहयोग दे रहे हैं। छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।”



पंचकूला डीसीपी का बयान

“प्रवीण ढांडा पर हमले के मामले में विशेष टीम गठित कर दी गई है। फुटेज की जांच की जा रही है और हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कॉलेज और आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है।”



छात्र प्रतिनिधि की प्रतिक्रिया

“लगातार दो साल में शिक्षकों पर हमले होना बेहद डराने वाला है। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि कॉलेज के आसपास सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएं और सीसीटीवी कवरेज बढ़ाई जाए।” इस हमले ने शिक्षकों और छात्रों में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

author

Vinita Kohli

पंचकूला सेक्टर-1 कॉलेज के बीपीएड प्राध्यापक पर कॉलेज के बाहर हमला: आधा दर्जन युवकों ने उनकी गाड़ी रोककर तलवार और डंडों से किया वार

Please Login to comment in the post!

you may also like