- by Vinita Kohli
- Nov, 01, 2025 05:25
पंचकूला: हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, राई (सोनीपत) को 491 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। यह यूनिवर्सिटी केवल शिक्षा का केंद्र नहीं होगी, बल्कि भावी ओलंपियन और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को तैयार करने की प्रयोगशाला साबित होगी। यहां अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार खेल मैदान, प्रशिक्षण सुविधाएं, रहने और खाने की व्यवस्थाएं उपलब्ध होंगी। खेल मंत्री ने ताऊ देवीलाल स्टेडियम, पंचकूला में खेल विभाग, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में अत्याधुनिक खेल इंफ्रास्ट्रक्चर की ड्राइंग और डिजाइन को अंतिम रूप देने पर चर्चा हुई। गौरव गौतम ने बताया कि प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को उत्कृष्ट और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इसी उद्देश्य से प्रदेशभर के खेल स्टेडियमों की मरम्मत और कायाकल्प के लिए 114 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। कई स्टेडियमों में कार्य शुरू हो चुका है। खेल मैदानों की ग्रेडिंग में सुधार के लिए डीएससी (डिस्टिक स्पोर्ट्स कौंसिल) से अतिरिक्त संसाधन भी खर्च किए जाएंगे।
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डिप्टी डायरेक्टर स्तर के अधिकारी महीने में कम से कम दो बार औचक निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान सामने आने वाली कमियों को समयबद्ध तरीके से दूर किया जाएगा और जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि नियमित निगरानी से ही खेल अवसंरचना में वास्तविक सुधार संभव है। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी बजट में खेलों के लिए अतिरिक्त फंड का प्रावधान किया जाएगा, ताकि प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में और अधिक पदक जीतकर हरियाणा का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने प्रदेश की बेटियों के लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन की भी सराहना की और खेल नर्सरियों में बेहतर सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए विभाग के निरंतर प्रयासों की जानकारी दी। बैठक में खेल विभाग के प्रधान सचिव विजय सिंह दहिया, खेल निदेशक पार्थ गुप्ता, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, राई के कुलपति अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।