- by Super Admin
- Jun, 23, 2024 21:01
पंचकूला : हरियाणा में तीसरी बार बहुमत प्राप्त करने वाली भारतीय जनता पार्टी में हलचल तेज हो रही है। कल यानी वाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर पंचकूला के सेक्टर - 5 में कार्यवाहक नायब सैनी सीएम पद की शपथ ग्रहण करेंगे। शपथग्रहण समारोह के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। सूबे में आज गृहमंत्री अमित शाह और कल पीएम नरेंद्र मोदी दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी यहां समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत देंगे। वहीं नई सरकार के लिए भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने कवायद तेज कर दी है। सूबे में मंत्रिमंडल के लिए 15 विधायकों के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। इन 15 विधायकों में से 7 मंत्री रह चुकें हैं और एक डिप्टी स्पीकर रह चुके हैं। इन 25 नामों को शॉर्टलिस्ट करने के बाद इन्हें अंमित रूप देने से पहले केंद्रीय नेतृत्व ने इन MLA की प्रोफाइल मंगवाई है। हरियाणा में मिनिस्टर बनने के लिए जो चेहरे शॉर्टलिस्ट किए गए हैं, उनमें नायब सैनी, अनिल विज, राव नरबीर सिंह, विपुल गोयल, मूलचंद शर्मा, कृष्णा गहलावत, कृष्णलाल पंवार, हरविंदर कल्याण, रणबीर गंगवा, महिपाल ढांडा, बिमला चौधरी, लक्ष्मण यादव, घनश्याम सर्राफ, आरती राव और श्रुति चौधरी शामिल हैं। 8 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आया था। भाजपा ने 48, कांग्रेस ने 37, इनेलो ने 2 और 3 निर्दलीयों ने जीत दर्ज की। तीनों निर्दलीय विधायक भाजपा को समर्थन दे चुके हैं। जिसके बाद भाजपा के पास विधायकों की संख्या 51 हो गई है। कल पंचकूला में विधायक दल की मीटिंग होगी। मीटिंग में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ऑब्जर्वर के तौर पर मौजूद रहेंगे।