- by Vinita Kohli
- Nov, 13, 2025 11:27
पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा क्षेत्र में जीटी रोड पर आज यानी शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब पेंट के डिब्बों से भरे एक कैंटर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही चालक ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत कैंटर से कूदकर अपनी जान बचा ली। घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कैंटर चालक शीलू ने बताया कि वह फरीदाबाद के होडल से पेंट का सामान लेकर करनाल जा रहा था।
जैसे ही वह समालखा जीटी रोड पर मन्नत ढाबे के पास पहुंचा, अचानक वाहन से धुआं निकलने लगा और कुछ ही पलों में आग भड़क उठी। स्थिति को भांपते हुए उसने तुरंत ब्रेक लगाए, गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई और डायल 112 पर घटना की जानकारी दी। आग इतनी तेजी से फैली कि कैंटर में रखे पेंट के डिब्बे तेज गर्मी के कारण एक-एक कर फटने लगे, जिससे आग और भी विकराल हो गई। लपटें दूर तक दिखाई देने लगीं और पूरे इलाके में धुएं का गुबार फैल गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी प्रयासों के बाद आग पर नियंत्रण पाया, लेकिन तब तक कैंटर पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। इस घटना में हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कैंटर और उसमें लदा पेंट का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।
चालक ने कूदकर बचाई जान
कैंटर चालक शीलू ने बताया कि वह फरीदाबाद के होडल से पेंट का सामान लोड कर करनाल जा रहा था। जैसे ही वह समालखा जीटी रोड पर पहुंचा, अचानक गाड़ी से धुआं निकलने लगा। कुछ ही सेकंड में आग भड़क उठी। स्थिति को भांपते हुए शीलू ने तुरंत ब्रेक लगाए और कैंटर से कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद उसने तुरंत डायल 112 पर घटना की सूचना दी।
पेंट के डिब्बे फटने से आग हुई विकराल
आग लगने के कुछ ही देर बाद कैंटर में रखे पेंट के डिब्बे तेज गर्मी के कारण फटने लगे, जिससे आग और भी भयानक हो गई। आग की लपटें दूर से दिखाई देने लगीं और आसपास के इलाके में धुएं का गुबार छा गया। इस दौरान किसी अन्य वाहन को नुकसान न पहुंचे, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सतर्कता बरती।
फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कैंटर पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था और उसमें भरा लाखों रुपये का पेंट का सामान नष्ट हो गया।
ट्रैफिक पुलिस ने संभाला मोर्चा, जाम से बचाया
जीटी रोड ट्रैफिक इंचार्ज राकेश कुंडू ने बताया कि सुबह आगजनी की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड को तुरंत बुलाया गया और हाइड्रा मशीन की सहायता से जले हुए कैंटर को सड़क के किनारे हटाया गया, ताकि यातायात प्रभावित न हो। उनकी तत्परता के चलते जीटी रोड पर किसी भी प्रकार का लंबा जाम नहीं लग पाया।
लाखों रुपये का नुकसान, जांच में जुटी पुलिस
इस आगजनी की घटना में कैंटर पूरी तरह जल गया, साथ ही उसमें लदा लाखों रुपये का पेंट का सामान भी राख हो गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट या पेंट में मौजूद रसायनों से उत्पन्न रासायनिक प्रतिक्रिया माना जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के सटीक कारणों की जांच की जा रही है।