- by Vinita Kohli
- Nov, 13, 2025 11:27
मतलौडा: पानीपत असंध रोड पर गांव ऊँटला के पास गुरुवार एक बड़ा हदसा होते होते बच गया। आपको बता दे की एक प्राइवेट बस सफीदों की तरफ से पानीपत की तरफ जा रही थी। रास्ते में गांव ऊँटला के पास आगे चल रहे केंटर चालक में एकदम से ब्रेक लगा दिए जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढों में उत्तर गई। बस में चीख पुकार मचने के बाद गांव ऊँटला से ग्रामीण बस की और दौड़े और बस में सवार सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। चालक योगेश ने बताया की सुबह पानीपत जाते समय गांव ऊँटला के पास एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ब्रेक लगा दिए जिस कारण उसने बस को गड्ढे में उतार कर केंटर में टक्कर लगने से बचाया। बस में लगभग 30 सवारी सवार थी जो की सभी सुरक्षित है। चालक ने पानीपत जींद हाइवे को जल्द बनाने की मांग भी की है। चालक योगेश ने बताया की सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण हर समय हादसे का डर बना रहता है। कई बार हादसे हो भी चुके है। यह सड़क ज्यादा व्हीकल होने के कारण तंग रहती है। इसलिए सड़क का काम जल्द शुरू होना चाहिए।