- by Vinita Kohli
- Nov, 13, 2025 11:11
कैथल: हरियाणा आर्ट एवं कल्चर विभाग की ओर से जिला प्रशासन के सौजन्य में कैथल के आरकेएसडी कॉलेज परिसर में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित एक अत्यंत भव्य हिंद की चादर लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया गया। इसमें लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूंडरी विधायक सतपाल जांबा व भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने भाग लिया। सभी गणमान्य व्यक्तियों ने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन को मानवता और धर्म की स्वतंत्रता के लिए दिया गया एक महान बलिदान बताया और उन्हें श्रद्घासुमन अर्पित किए। मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि यह कार्यक्रम गुरु तेग बहादुर जी के जीवन आदर्शों, त्याग, बलिदान और अमर विरासत को समर्पित है। गुरु जी ने धर्म, मानवता और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उनका बलिदान राष्ट्र की अस्मिता और एकता का प्रतीक है। उन्होंने किसी एक विशेष धर्म के लिए नहीं, बल्कि मानव मात्र की धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अपनी शहादत दी।
उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर सिंह जी का जन्म 1621 में हुआ। उनका जीवन साहस, धैर्य और धर्म की रक्षा का प्रतीक है। उन्हें हिंद की चादर कहा जाता है। हिंद की चादर केवल एक रूपक नहीं, बल्कि एक सामाजिक प्रतिज्ञा है। उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए सर्वाेच्च बलिदान देकर त्याग की एक नई परिभाषा गढ़ी थी। गुरु जी ने सभी को एक समान आगे बढ़ने के अवसर देने की नीति को आगे बढ़ाया था। इसी नीति के तहत सबका साथ सबका विकास हरियाणा सरकार के मार्गदर्शन का मूल है। मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि आज हम शिक्षा, स्वास्थ्य, विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति कर रहे हैं। परन्तु यह सब गुरु जी के आदर्शों के बिना संभव नहीं होता। उनके विचारों ने हमें न केवल आत्मनिर्भर बनाया, बल्कि विश्व मंच पर एक जिम्मेदार राष्ट्र के रूप में स्थापित किया।
उन्होंने कहा कि आज जिस हिंद की चादर लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया गया है, यह शो हरियाणा सरकार का गुरु जी के जीवन, उनकी शिक्षाओं और उनकी शहादत को नई पीढ़ी तक आधुनिक और प्रभावी तरीके से पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस 350वें शहीदी दिवस पर, हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि हम गुरु तेग बहादुर जी के दिखाए मार्ग पर चलेंगे। विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का जीवन हम सब के लिए प्रेरणा का स्रोत है। गुरु तेग बहादुर जी ने सिर दे दिया, लेकिन धर्म को झुकने नहीं दिया। उनका यह बलिदान हमें यह सीखाता है कि सत्य का मार्ग कठिन हो सकता है, पर वही अमरता का मार्ग है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा हिंद की चादर श्री गुरू तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष को बड़ी श्रद्धा के साथ मना रही है। ताकि उनकी शिक्षाएं हमें हमेशा प्रेरित करती रहें। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उनकी शिक्षाओं को आगे बढ़ा रहे हैं। सरकार द्वारा इस उपलक्ष्य में पूरे हरियाणा में चार यात्राएं निकाली जा रही हैं। जो 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में पहुंचेंगी। जहां प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इस आयोजन में शामिल होकर श्री गुरु तेग बहादुर जी को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। उन्होंने श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान को नमन किया।
गुरु साहिब के त्याग, शौर्य और मानवीय मूल्यों दिया संदेश
इस शो में आधुनिक तकनीक, लेजर लाइट्स और 3डी प्रोजेक्शन का उपयोग करके हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के पूरे जीवन, उनकी शिक्षाओं और विशेष रूप से मानवाधिकारों की रक्षा के लिए दिए गए उनके अद्वितीय बलिदान को बेहद प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया। दर्शकों ने गुरु साहिब की त्याग, शौर्य और मानवीय मूल्यों के संदेश को जीवंत होते देखकर अत्यधिक श्रद्धा व्यक्त की। इस तरह के आयोजनों से युवा पीढ़ी को महान शहीदों के त्याग और शौर्य के बारे में जानने तथा उनसे प्रेरणा लेने का अवसर मिलता है। लाइट एंड साउंड के माध्यम से उनके जीवन वृतांत को इस तरह संजोया गया मानो सभी दृश्य प्रत्यक्ष रूप से सजीव हो उठे हों। कार्यक्रम में हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्यों बलविंद्र सिंह व मेजर सिंह ने हरियाणा सरकार के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने जो बलिदान दिया था, वह धर्म की रक्षा के लिए दिया था। यह संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा जो प्रयास किए जा रहे हैं, वे सराहनीय हैं। इन सदस्यों सहित कार्यक्रम में पहुंचे अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य बलविंद्र सिंह भिंडर व मेजर सिंह गुहला सहित भाजपा नेता यशपाल प्रजापति, मुनीश शर्मा, आयुष गर्ग, अवधेश, प्रवीण प्रजापति, एसडीएम अजय कुमार, रेडक्रास सचिव रामजी लाल, जिला उच्च शिक्षा अधिकार डा. मनोज बांबू, रेडक्रॉस से डा. बीरबल दलाल, संगत के साथ पहुंचे गांव सांगन के सरपंच गुरनाम सिंह, गुरुद्वारा नीमसाहब से मैनेजर हरकीर्तन सिंह, गुरुद्वारा के हैड ग्रंथी साहब सिंह, सतबीर मूंदड़ी, लक्ष्मण बलवंती, मनोज सौंगल, सरपंच प्रतिनिधि सोहन हरिपुरा, श्याम कैथल, सुशील छाबड़ा, हिमांशु गोयल, अशोक मित्तल, डॉ. बलविंद्र संगरोली, सुभाष कुराड़, मोहन, रूपक, विक्की, प्रमोद भाटिया, कृष्ण टीक, कृष्ण सोनी उपस्थित रहे।
इन कलाकारों ने श्रद्घा के साथ दी प्रस्तुति
लाइट एंड साउंड शो में चंडीगढ़ से आए कलाकारों चरणजीत कौर, बलविंद्र कौर, विक्रमजीत सिंह, हरजोत वीर सिंह, हरप्रीत सिंह हैप्पी, राजेंद्र सिंह, अत्येंद्र पाल सिंह, गुरचरण सिंह, मनजीत सिंह, अक्ष रविंद्र सिंह, रणधीर सिंह, जसबीर सिंह जस्सी, रेशम सिंह, केवल सिंह, हरदीप भुल्लर, पलविंद्र सिंह व गुरजीत सिंह ने पूरी श्रद्धा के साथ गुरु तेग बहादुर के जीवन पर आधारित प्रस्तुति दी।