Monday, Dec 29, 2025

प्रधानमंत्री के खिलाफ नारों और गृह मंत्री की टिप्पणी पर लोकसभा में हंगामा, कार्यवाही बाधित


28 views

नई दिल्ली: कांग्रेस की रविवार को आयोजित एक रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर धमकी भरे नारे लगाए जाने और गृह मंत्री अमित शाह की एक टिप्पणी को लेकर सोमवार को लोकसभा में सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। हंगामे के कारण प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं चल सका। प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कथित नारों के विषय पर सत्तापक्ष के सदस्यों के हंगामे के कारण कार्यवाही एक बार स्थगित होने के बाद दोपहर 12 बजे फिर से शुरू होने पर विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी। पीठासीन सभापति दिलीप सैकिया ने जैसे ही सदन के पटल पर आवश्यक कागजात रखवाए, कांग्रेस के सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के निकट पहुंच गए। वे पिछले सप्ताह सदन में चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री शाह द्वारा की गई एक टिप्पणी का हवाला देते हुए उनसे और प्रधानमंत्री मोदी से माफी मांगने की मांग कर रहे थे।


विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बाद सत्तापक्ष के सदस्य भी कांग्रेस की रैली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कथित तौर पर धमकी भरे नारे लगाए जाने का विषय फिर से उठाने लगे। सैकिया ने सदन चलने देने की अपील करते हुए कहा, ‘‘शून्यकाल महत्वपूर्ण होता है। यह सदस्यों और देश के लिए महत्पपूर्ण होता है। सदन चलाना सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों की जिम्मेदारी है।’’ हंगामा नहीं थमने पर उन्होंने दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले, सोमवार सुबह सदन की बैठक 11 बजे शुरू हुई तो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कुछ पूर्व सदस्यों के निधन की सूचना दी और सभा ने कुछ पल मौन रखकर दिवंगत पूर्व सांसदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद बिरला ने प्रश्नकाल शुरू करने का निर्देश दिया।


इस बीच संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने रविवार को यहां आयोजित कांग्रेस की रैली में प्रधानमंत्री के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘कल कांग्रेस की रैली में प्रधानमंत्री मोदी जी की कब्र खोदने की बात कही गई। यह इस देश के लिए बहुत दुखद है कि कांग्रेस पार्टी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करती है। पूरी कांग्रेस पार्टी...पूरा का पूरा नेतृत्व उस रैली में मौजूद था और प्रधानमंत्री मोदी जी की कब्र खोदने का नारा इन्होंने लगाया।’’ उन्होंने कहा कि इस देश के लिए इससे ज्यादा शर्मनाक, इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता कि देश के प्रधानमंत्री, 140 करोड़ लोगों के नेता, विश्व के सबसे प्रसिद्ध और सबसे मजबूत नेता के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया। 


रीजीजू ने कहा, ‘‘2014 में एक भाजपा सांसद ने एक गलत शब्द का इस्तेमाल विपक्ष के लिए किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने उस सांसद को तुरंत माफी मांगने को कहा और उन्होंने माफी मांगी।’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘ सब इस सदन में चुनकर आए हैं। हम विरोधी हैं, दुश्मन नहीं। हम इस सदन में लोगों के चुने गए प्रतिनिधि के हिसाब से काम करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को इस सदन के माध्यम से देश से माफी मांगनी चाहिए। इस दौरान कांग्रेस के कुछ सदस्य भी अपने स्थान पर खड़े होकर शोर-शराब कर रहे थे। हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी। रविवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित कई वीडियो में कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कथित तौर पर रामलीला मैदान में विपक्षी पार्टी की रैली में जाते समय ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ के नारे लगाते हुए सुना गया।

author

Vinita Kohli

प्रधानमंत्री के खिलाफ नारों और गृह मंत्री की टिप्पणी पर लोकसभा में हंगामा, कार्यवाही बाधित

Please Login to comment in the post!

you may also like