Monday, Dec 29, 2025

Breaking: अबोहर अदालत परिसर में गेंगवार, फायरिंग में एक की मौत, मृतक पर दर्ज थे पहले से कई आपराधिक मामले, जमानत पर आया था बाहर


47 views

अबोहर: अबोहर के अदालत परिसर मे वीरवार को पेशी भुगतने आए एक युवक पर कुछ लोगो ने गोलियां चला दी जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे तहसील परिसर में दहशत फैल गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। इधर सूचना मिलते ही जिला पुलिस प्रमुख स. गुरमीत सिंह पुलिस बल के साथ सरकारी अस्पताल पहुंचे और घटना का जायजा लिया।

इस बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार जोहड़ी मदिर के पुजारी अवनीश कुमार का बेटा आकाश उर्फ गोलू पंडित पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं जिसके चलते वह पिछले कुछ दिनों से जेल में था। कुछ दिन पूर्व ही वह जमानत पर छूट कर आया और वीरवार को अपने साथी न्यू सूरज नगरी गली नं. 2 निवासी कुलजिंद्र सिंह उर्फ भलवान तथा धर्म नगरी गली नं. 9 निवासी सोनू उर्फ बच्ची पुत्र शाम लाल के साथ स्कार्पियो कार में सवार होकर अदालत में असलहा एक्ट के तहत दर्ज मामले की पेशी भुगतने गया था। सूत्रों से पता चला है कि पेशी भुगत कर जैसे ही यह तीनों वापिस आकर अपनी कार में बैठने लगे तो पहले से ही घात लगाकर आए अज्ञात हमलावरों ने गोलू पंडित पर ताबडतोड़ फायरिंग कर दी। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया और हमलावर मौके से भाग गए। इधर गोलू के साथी उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल लाए जहां डाक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया। घटना के चश्मदीद सोनू का कहना है तीन चार हमलावरों ने गोलू पर करीब 6 फायर किये जिनमें से तीन फायर गोलू के शरीर पर लगने से उसकी मौत हो गई।

इधर सूचना मिलते ही जिले के एसएसपी गुरमीत सिंह, एसपी अबोहर गुरमीत सिंह, एसपीडी, सिटी वन और सिटी टू के प्रभारी मनिंदर सिंह व रविन्द्र सिंह भीटी तुरंत अस्तपाल पहुचें और देखते ही देखते अस्पताल छावनी में तबदील हो गया। बातचीत के दौरान एसएसपी ने इस घटना को गेंगवार मानते हुए बताया कि गोलू पंडित पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज थे और अब यह जमानत पर बाहर आया हुआ था और आज तहसील में पेशी भुगतने के लिए आया हुआ था कि उस पर दूसरे ग्रुप ने फायरिंग कर दी, यह घटना भी गैंगवार से जुडी है, उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन गैंगस्टरों को बदार्शत नहीं करेगा और शीघ्र ही इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को काबू कर सलाखों के पीछे डाला जाएगा।

author

Vinita Kohli

Breaking: अबोहर अदालत परिसर में गेंगवार, फायरिंग में एक की मौत, मृतक पर दर्ज थे पहले से कई आपराधिक मामले, जमानत पर आया था बाहर

Please Login to comment in the post!

you may also like