Monday, Dec 8, 2025

पंजाब: सीमा-पार हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, नाबालिग समेत छह लोगों को पकड़ा


22 views

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने सोमवार को दावा किया कि उसने सीमा-पार हथियार तस्करी से जुड़े एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए एक नाबालिग समेत छह लोगों को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह पाकिस्तान स्थित अपने आका से सीधे संपर्क में था। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से छह पिस्तौल बरामद की गई हैं। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि आरोपी सोशल मीडिया मंच के जरिए पाकिस्तान में बैठे अपने एक आका से निर्देश प्राप्त करते थे और उसी के कहने पर हथियारों की खेप आगे पहुंचाते थे। डीजीपी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बताया कि यह मॉड्यूल माझा क्षेत्र (अमृतसर, गुरदासपुर) और दोआबा क्षेत्र (जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर) के अपराधियों को आपराधिक गतिविधियों के लिए अवैध हथियार उपलब्ध कराता था। अमृतसर के छावनी थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। डीजीपी ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।

author

Vinita Kohli

पंजाब: सीमा-पार हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, नाबालिग समेत छह लोगों को पकड़ा

Please Login to comment in the post!

you may also like