Wednesday, Jan 7, 2026

गुरुग्रंथ साहिब की 328 लापता प्रतियों के मामले में पुलिस से सहयोग करे एसजीपीसी : पन्नू


41 views

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता बलतेज पन्नू ने शुक्रवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) से गुरु ग्रंथ साहिब की 328 लापता पवित्र प्रतियों (सरूपों) के मामले में पुलिस जांच में सहयोग करने को कहा। पन्नू ने एसजीपीसी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि जहां एक ओर गुरुद्वारों की सर्वोच्च संस्था इस जांच को "सिख मामलों में हस्तक्षेप" के रूप में पेश करने की कोशिश कर रही है, वहीं पूरा सिख समुदाय इस बात से भलीभांति अवगत है कि यह मामला विशेष जांच दल (एसआईटी) तक केवल इसकी गंभीरता और एसजीपीसी की ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम करने में लंबे समय से चली आ रही विफलता के कारण ही पहुंचा है। एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी से अपील करते हुए पन्नू ने एसआईटी के साथ पूर्ण सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, "एसजीपीसी को सहयोग करना चाहिए ताकि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की लापता 328 प्रतियों के बारे में और इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति के बारे में सच्चाई समुदाय और दुनिया के सामने आ सके।"

author

Vinita Kohli

गुरुग्रंथ साहिब की 328 लापता प्रतियों के मामले में पुलिस से सहयोग करे एसजीपीसी : पन्नू

Please Login to comment in the post!

you may also like