Monday, Jan 19, 2026

पंजाब के लुधियाना में मुठभेड़ के बाद दो अपराधियों को हिरासत में लिया


  • By Vinita Kohli,
  • Content Credit : एजेंसी
  • Jan 19, 2026
  • in पंजाब
31 views

लुधियाना: पंजाब के दोराहा में मुठभेड़ के बाद सोमवार को दो अपराधियों को पकड़ लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। आरोपियों की पहचान हरसिमरन सिंह मंड और अवनजोत सिंह पंडोल के रूप में हुई, जो क्रमशः रारा साहिब और भुट्टा गांवों के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि मंड विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) पवनजीत सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद जांच चौकी पर टीम तैनात की गई और जब एक कार नजदीक आई तो उसमें मौजूद व्यक्तियों ने पुलिस पर कथित रूप से गोलीबारी की, जिसकी जवाबी कार्रवाई में मंड घायल हो गया। उन्होंने बताया कि दोनों को काबू में कर हिरासत में ले लिया गया। निरीक्षक आकाश की बुलेटप्रूफ जैकेट पर एक गोली लगी और वह बच गए। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से दो हथियार बरामद किए गए हैं और जांच की जा रही है।

author

Vinita Kohli

पंजाब के लुधियाना में मुठभेड़ के बाद दो अपराधियों को हिरासत में लिया

Please Login to comment in the post!

you may also like