- by Tanya Chand
- Jan, 01, 2025 11:51
जयपुर: राजस्थान के दौसा जिले में बृहस्पतिवार की सुबह जमीन विवाद में 52 साल की एक महिला की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। बसवा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने शव थाने के बाहर रखकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर अलवर-सिकंदरा राज्य राजमार्ग जाम कर दिया। पुलिस ने बताया कि कैलाशी देवी और उनके परिवार के सदस्य सुबह बागड़ियों का बास गांव में अपने खेत पर गए थे। जहां जमीन से जुड़े पुराने विवाद को लेकर कुछ लोगों से झड़प हो गई। झड़प के दौरान आरोपी राजेंद्र ने कथित तौर पर गोली चला दी जो कैलाशी देवी को लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी जेठानी बिदाम देवी (53) के सिर में गोली लगने से चोट आई और उन्हें गंभीर हालत में दौसा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
झड़प में कैलाशी देवी के पति गोपाल समेत नौ अन्य घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए बसवा अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद आरोपी और उसके परिवार के सदस्य फरार हो गए। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पीड़िता का शव सड़क पर रखकर अलवर-सिकंदरा राज्य राजमार्ग जाम कर दिया और धरना दिया। प्रदर्शन के कारण यातायात जाम हो गया और कई घंटे तक वाहन फंसे रहे। पुलिस ने बताया कि कैलाशी देवी के पति गोपाल का पप्पूराम के साथ खेत की सीमा को लेकर विवाद था। आरोप है कि पप्पूराम के परिवार ने बुधवार रात सीमा के खंभे और बाड़ उखाड़ दी थी। जब गोपाल के परिवार ने बृहस्पतिवार सुबह बाड़ लगाने की कोशिश की तो हिंसक टकराव हो गया।