- by Tanya Chand
- Jan, 01, 2025 11:51
जयपुर: राजस्थान की अंता विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव की शुक्रवार को जारी मतगणना में कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया 16 चरण के बाद 13,911 वोट के अंतर से आगे हैं। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार मतगणना में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मोरपाल सुमन दूसरे व निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा तीसरे नंबर पर हैं। मतगणना में कुल 20 चरण होने हैं। इनमें से 16 चरण हो चुके हैं जिनमें भाया को 59,850, भाजपा उम्मीदवार मोरपाल सुमन को 45,939 वोट मिले हैं। नरेश मीणा को 43,516 वोट मिले हैं, जो पहले कांग्रेस में थे। कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने भाया को बधाई दी। बारां में कांग्रेस उम्मीदवार भाया ने कहा कि उन्हें इस बार जीत का पूरा भरोसा है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "विधानसभा चुनाव (2023) में भाजपा ने झूठे वादों से लोगों को गुमराह किया गया था, लेकिन इस बार मुझे विश्वास है कि लोग मुझे अपना आशीर्वाद देंगे।" भाया 2023 के विधानसभा चुनाव में अंता सीट पर भाजपा के कंवर लाल मीणा से 5,861 मतों के अंतर से हार गए थे। भाजपा विधायक कंवर लाल मीणा को एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्य घोषित किए जाने के कारण यह उपचुनाव कराया जा रहा है।