- by Vinita Kohli
- Dec, 09, 2025 07:57
बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। जयपुर से बीकानेर जा रही मिलन ट्रेवल्स की स्लीपर बस नेशनल हाईवे पर चारे (तूड़ी) से भरे एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ ही पलों में ट्रक और बस दोनों में आग लग गई। हालांकि बस में सवार करीब 40 यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। यह हादसा सुबह करीब 5:15 बजे श्रीडूंगरगढ़ पार करने के बाद सेसोमू स्कूल के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, मिलन ट्रेवल्स की बस मंगलवार रात करीब 11 बजे जयपुर से बीकानेर के लिए रवाना हुई थी। सुबह के समय इलाके में घनी धुंध छाई हुई थी और दृश्यता काफी कम थी। इसी दौरान हाईवे पर आगे चल रहा चारे से भरा ट्रक किसी अन्य वाहन से टकराने के बाद सड़क पर खड़ा रह गया। पीछे से आ रही स्लीपर बस को धुंध के कारण ट्रक नजर नहीं आया और बस सीधे खड़े ट्रक से जा टकराई।
ट्रक से टक्कर होते ही उसमें भरे चारे ने आग पकड़ ली, जो तेजी से फैलते हुए बस तक पहुंच गई। मौके पर मौजूद हेड कॉन्स्टेबल बलवीर सिंह काजला ने बताया कि आग लगते ही बस में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन चालक और स्टाफ की सूझबूझ से यात्रियों को तुरंत बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। बस के दो इमरजेंसी गेट और मुख्य गेट के जरिए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। आग इतनी भीषण थी कि बस कुछ ही देर में जलकर कबाड़ हो गई। बस में सवार यात्रियों का सारा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस हादसे में बस चालक को चोटें आई हैं। उसे मौके पर प्राथमिक उपचार देने के बाद बीकानेर रेफर किया गया। राहत की बात यह रही कि चालक के अलावा किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई और सभी यात्री सुरक्षित हैं। बताया गया है कि मिलन ट्रेवल्स की यह बस नई थी और इसमें पहले से ही बड़ा इमरजेंसी गेट मौजूद था। गौरतलब है कि जैसलमेर में हुए बस हादसे के बाद परिवहन विभाग द्वारा बसों में इमरजेंसी गेट अनिवार्य किए गए थे। इसी व्यवस्था के चलते इस हादसे में यात्रियों की जान बच सकी और एक बड़ा नुकसान होने से टल गया।