- by Vinita Kohli
- Jan, 20, 2026 06:05
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से आज एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। आज यानी मंगवार को जिले (सहारनपुर) के सरसावा थाना क्षेत्र स्थित शाश्वत बिहार कॉलोनी में एक ही परिवार के पाँच लोगों की कमरे में लाशें पाई गईं हैं। संदिग्ध परिस्थिती में मरने वालों में पति, पत्नी, मां और दो बेटे शामिल हैं। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतकों की पहचान अमीन अशोक राठौर (40 वर्ष), उनकी पत्नी अंजिता (37 वर्ष), मां विद्यावती (70 वर्ष) और दो बेटे कार्तिक (16 वर्ष) व देव (13 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस को मौके से तीन तमंचे भी बरामद हुए हैं, जिससे मामला और भी रहस्यमय हो गया है। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब मृतक अंजिता के बहनोई ने बार-बार फोन किया, लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं की। शक होने पर उन्होंने अपने बेटे को घर भेजा। जब उसने दरवाजा खटखटाया और अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उसने खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया। अंदर का दृश्य देखकर वह सन्न रह गया। कमरे में परिवार के सभी सदस्यों के शव पड़े हुए थे।
इस तरफ वारदात का पता चला
वारदात का पता उस वक्त चला, जब बहनोई ने कई बार कॉल किया। जब किसी ने भी फोन नहीं उठाया तो बेटे वहां को भेजा, उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया फिर खिड़की तोड़कर अंदर गया तो देखा सभी के शव पड़े थे। इसके बाद उसने घरवालों और पुलिस को बुलाया। पुलिस के अनुसार, पति और पत्नी के शव कमरे के फर्श पर मिले, जबकि बुजुर्ग मां और दोनों बच्चों के शव बेड पर पड़े थे। सभी को गोली मारी गई थी। इसके बाद तत्काल घरवालों और पुलिस को सूचना दी गई। पाँच लोगों की हत्या की खबर मिलते ही जिलाधिकारी मनीष बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं। पुलिस ने पूरे घर को सील कर दिया है और मृतकों के सभी मोबाइल फोन कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। यह सामूहिक हत्या है या आत्महत्या का मामला, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही हो पाएगा। घटना से कॉलोनी में मातम पसरा हुआ है और लोग स्तब्ध हैं।