Wednesday, Oct 1, 2025

Breaking : हरियाणा के सोनीपत में डीसी कार्यालय में एसीबी की रेड, पीए को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा, साढ़े 3 लाख कैश बरामद


455 views

सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने शुक्रवार को जिला प्रशासनिक परिसर में छापा मारा। इस दौरान DC के पीए को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम ने ऑफिस से साढ़े 3 लाश रुपए कैश भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, DC का सहायक किसी काम के बदले पैसे की डिमांड कर रहा था। आरोपी के पहचान शशांक शर्मा के रूप में हुई है। अब टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।



शिकायत मिलने पर कार्रवाई की

जानकारी के अनुसार, सोनीपत की ACB टीम को किसी पीड़ित ने सूचना दी थी कि DC का पीए शशांक उसका काम करने के बदले में पैसे की डिमांड कर रहा है। इसी शिकायत का संज्ञान लेते हुए टीम ने जाल बिछाया और पाउडर लगे पैसे लेकर पीड़ित को पीए के पास भेजा। दोपहर को जब पीड़ित DC दफ्तर जाकर पीए को डिमांड की रकम दे रहा था, उसी समय ACB की टीम ने छापा मार दिया और शशांक शर्मा को रंगेहाथों पकड़ लिया।



डीसी ऑफिस में हड़कंप, पूछताछ में जुटी ACB टीम

जैसे ही पीए की गिरफ्तारी हुई, डीसी कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। ACB टीम ने मौके से रिश्वत की रकम जब्त की और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। मामले में अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

author

Vinita Kohli

Breaking : हरियाणा के सोनीपत में डीसी कार्यालय में एसीबी की रेड, पीए को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा, साढ़े 3 लाख कैश बरामद

Please Login to comment in the post!

you may also like