Wednesday, Oct 1, 2025

उपायुक्त ने किया गोहाना की नई अनाज मंडी का निरीक्षण: आढ़तियों व किसानों से बातचीत कर उनकी सुनी समस्याएं


689 views

गोहाना : उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने बुधवार को गोहाना की नई अनाज मंडी का दौरा कर गेहूं खरीद प्रक्रिया से संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने मंडी में पहुंचकर स्वयं गेहूं की ढेरियों की नमी जांची और किसानों से अपील की कि वे 12 प्रतिशत नमी वाला सूखा गेहूं ही मंडी में लाएं, ताकि खरीद एजेंसियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की फसल की खरीद प्रक्रिया को सुचारू रूप से और तेजी से पूरा किया जाए। उन्होंने सभी खरीद एजेंसियों को यह भी निर्देशित किया कि मंडियों से खरीदे गए गेहूं को शीघ्र उठाने की व्यवस्था की जाए, ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई असुविधा न हो और मंडी में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने आढ़तियों और किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने मौके पर मौजूद खरीद एजेंसियों के अधिकारियों से कहा कि मंडी में आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए और सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, शौचालय और सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। 


उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि वे अपनी फसल को साफ-सुथरा और मापदंडों के अनुरूप मंडी में लेकर आएं, ताकि उन्हें उनकी फसल का उचित मूल्य समय पर मिल सके। उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि नई अनाज मंडी के तीनों गेटों पर स्थापित कांटों पर ही अनाज की तौल करवाई जाए और मंडी में ही अनाज लाया जाए। उन्होंने मंडी में अनाज की पैकिंग के लिए तुरंत प्रभाव से 25 फीसदी  बारदाना उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने मंडी अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को उनकी फसल उचित दरों पर और समय पर बेचने के लिए जागरूक किया जाए। उपायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार किसानों की फसल खरीद के 48 घंटे के भीतर भुगतान की प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर गोहाना की एसडीएम अंजली श्रोत्रिय , डीएमओ ज्योति धनखड़, हैफेड के डीएम उमाकांत शर्मा, डीएफएसओ बिशल सहरावत, मार्केट कमेटी के सचिव सुरेश कुमार, कृषि विभाग के एसडीओ राजेंद्र प्रसाद मेहरा, डॉ. विपिन सैनी, आशीष पुनिया सहित आढ़ती, किसान एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

author

Vinita Kohli

उपायुक्त ने किया गोहाना की नई अनाज मंडी का निरीक्षण: आढ़तियों व किसानों से बातचीत कर उनकी सुनी समस्याएं

Please Login to comment in the post!

you may also like