Wednesday, Oct 1, 2025

परीक्षा के दौरान नकल करने व करवाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : डा. मनोज कुमार


306 views

सोनीपत : उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि जिला में हरियाणा बोर्ड व सीबीएसई की दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं चल रही हैं। इन परीक्षाओं के दौरान कई स्थानों पर नकल व बाहरी हस्तक्षेप की शिकायतें मिली हैं। कुछ स्थानों से वीडियो व फोटो भी प्राप्त हुए हैं। इन सभी मामलों की जांच करवाई जा रही है और जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके दोष निर्धारण कर सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और जिन परीक्षा केंद्रों की शिकायतें मिली हैं उन सभी को रद्द किया जाएगा। इनमें परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को या तो जिला मुख्यालय या फिर भिवानी बोर्ड जाकर परीक्षा देनी होगी। उपायुक्त शनिवार को परीक्षा केंद्रों पर अनियमितता की शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की वीडियो कांफ्रेस के बाद अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। जिला उपायुक्त ने कहा कि पूरी तरह से निष्पक्ष व शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित करवाना जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी है। इसी को लेकर परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर से दायरे में 163 भी लागू की गई है। इसके बावजूद कई स्थानों पर युवाओं द्वारा बाहरी हस्तक्षेप की शिकायतें मिली हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी अवांछनीय व्यक्ति अगर परीक्षा केंद्र की दीवार अथवा 200 मीटर के दायरे में मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जो भी इस तरह का व्यक्ति मिला उसे तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। 


किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों के आस-पास पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है और ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी अतिरिक्त लगाए जा रहे हैं। सभी परीक्षा केंद्रों के अंदर की सुचिता को बनाए रखने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की है और जितने भी सेंटर सुपरवाइजर व नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं उनकी जिम्मेदारी तय की गई है। इसके बाद ही बाहर कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी पुलिस व ड्यूटी मजिस्ट्रेट की रहेगी। उन्होंने बताया कि जो घटनाएं सामने आई हैं उनमें सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। इसके साथ ही सभी एसडीएम व वह स्वयं भी परीक्षा केंद्रों का दौरा करेंगे। अगर कोई भी सेंटर सुपरवाइजर या सुपरिटेंडेंट  नकल में संलिप्त पाया जाएगा तो उसकी सेवाएं तुरंत समाप्त कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों से भी यह आग्रह किया गया है कि वह अपने गांवों के परीक्षा केंद्रों पर किसी भी तरह की नकल न होने दें और परीक्षा के दौरान बाहरी हस्तक्षेप को रोकें। उन्होंने कहा कि अगर इसके बावजूद भी कोई लापरवाही मिलती है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

author

Vinita Kohli

परीक्षा के दौरान नकल करने व करवाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : डा. मनोज कुमार

Please Login to comment in the post!

you may also like