- by Vinita Kohli
- Feb, 22, 2025 11:34
सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने शनिवार को सिविल लाइन थाने में महिला सब इंस्पेक्टर को 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। SI मंजू एक शिकायतकर्ता का काम करने के बदले एक लाख रुपए मांगे थे। शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत ACB को दी। SI मंजू ने शनिवार को शिकायतकर्ता को पैसे लेकर सिविल लाइन थाने में बुलाया। जैसे ही उसने पैसे SI मंजू को दिए तो ACB की टीम ने मंजू को पकड़ लिया। उसके कब्जे से 60 हजार रुपए बरामद हुए हैं। ACB टीम मंजू से पूछताछ कर रही है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।