Saturday, Nov 8, 2025

सोनीपत से हरिद्वार जा रहे 4 चचेरे भाइयों की सड़क हादसे में मौत, खटीमा हाईवे पर कैंटर से टकराई स्विफ्ट, एक की कल होनी थी शादी


25 views

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत से बीती रात ऐ भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आ रही है जहां पर चार भाइयों की मौत हो गई है। यह हादसा तब हुआ जब शुक्रवार की रात 4 चचेरे भाई सोनीपत से हरिद्वार जा रहे थे। देर रात उत्तर प्रदेश के शामली जिले में हादसे का शिकार हो गई। पानीपत–खटीमा हाईवे पर हुए इस भीषण हादसे में चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर उसे कंट्रोल नहीं कर सका। इसी के चलते स्विफ्ट कार एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़े कैंटर में जा घुसी और कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार से शव निकाले। मृतक सोनीपत जिले के बरोदा गांव के बताए जा रहे हैं। हादसे में मरने वालों में एक युवक की कल शादी होनी थी। जबकि दूसरे युवक की फरवरी माह में शादी थी। चारों ही अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। चारों ने अचानक गंगा स्नान का प्लान बनाया और कार में सवार होकर निकल पड़े।



author

Vinita Kohli

सोनीपत से हरिद्वार जा रहे 4 चचेरे भाइयों की सड़क हादसे में मौत, खटीमा हाईवे पर कैंटर से टकराई स्विफ्ट, एक की कल होनी थी शादी

Please Login to comment in the post!

you may also like