Monday, Dec 29, 2025

Rajasthan News: राजस्थान के पाली में धरना प्रदर्शन हिंसक हुआ, पुलिस ने लाठीचार्ज किया


153 views

जोधपुर: राजस्थान के पाली जिले में शुक्रवार को ‘राष्ट्रीय पशुपालक संघ’ और ‘डीएनटी संघर्ष समिति’ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर दिया जा रहा धरना शुक्रवार को हिंसक हो गया। पुलिस ने बताया कि यह घटना शाम करीब चार बजे रानी कस्बे के पास बलराई गांव में हुई। प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस ने हजारों प्रदर्शनकारियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे।


भारी पुलिस बल की तैनाती के बाद करीब एक घंटे बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका। झड़प के कारण ब्यावर-पिंडवाड़ा राजमार्ग (एनएच-162) पर भीषण जाम लग गया, जिससे पुलिस को यातायात को अन्य मार्गों पर मोड़ना पड़ा। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के साथ कई दौर की बातचीत की, लेकिन सहमति नहीं बन पाई। पाली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा ने कहा कि स्थिति अब भी तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जारी बातचीत से समस्या का समाधान निकल आएगा।

author

Vinita Kohli

Rajasthan News: राजस्थान के पाली में धरना प्रदर्शन हिंसक हुआ, पुलिस ने लाठीचार्ज किया

Please Login to comment in the post!

you may also like