Wednesday, Dec 3, 2025

Mahakumbh Bus Service: अब पलवल से भी मिलेगी महाकुंभ जानें की बस, हरियाणा खेल मंत्री ने शुरु की यह सर्विस, किराया बेहद ही कम


760 views

ट्रैवल, जगमार्ग न्यूज़ डेस्क: 144 साल के बाद आया ऐतिहासिक महाकुंभ, जहां पर जाने का सभी का मन कर रहा है, लेकिन कम बजट के चलते कई लोग अपना मन मार रहे हैं। हालांकि सरकार ने महाकुंभ में आने के लिए कई सारी यात्रा सुविधा दी हुई है, लेकिन कुछ लोग इस से अनजान है। अगर आप भी इस लिस्ट में आते हैं तो चिंता ना करें, हम आपकी मदद करेंगे। अगर आप पलवल वासी है या फिर उसके आसपास रहते हैं तो यह आर्टिकल आज आपके बहुत काम आएगा, क्योंकि आज हम आपको यह बताएंगे कि हरियाणा के पलवल से प्रयागराज के महाकुंभ कैसे पहुंचे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पलवल से प्रयागराज तक के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है। सोमवार को हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम की मां ने पलवल बस अड्डे से महाकुंभ के लिए जा रही रोडवेज बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आइए फिर आपको इस बस सेवा के बारे में विस्तार से बताते हैं। 



खेल मंत्री ने बताई बस की सारी सुविधाएं

पलवल से महाकुंभ जाने के लिए बस सेवा शुरु करने को लेकर खेल मंत्री ने कहा 144 साल बाद इस तरह का सुनहरा मौका हर किसी को मिला है। इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग अपने परिवार के साथ प्रयागराज जाकर कुंभ स्नान कर सकेंगे बता दें, ये बस सेवा 29 फरवरी तक जारी रहेगी और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचाएगी। उन्होंने कहा महाकुंभ की समाप्ति तक पलवल बस अड्डों से ये बस रोज सुबह 8 बजे मथुरा, आगरा, इटावा, कानपुर, कौशांबी से होकर 645 किलोमीटर का सफर तय करते हुए प्रयागराज रात को 8 बजे पहुंचा दिया करेगी। इसमें दिव्यांग, सीनियर सिटीजन और छोटे बच्चों के लिए भी खास प्रबंधन किया गया है।



कितना है बस किराया ?

बस अड्डे पर भारी भीड़ के बीच लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने इस खास सुविधा के लिए खेल मंत्री गौरव गौतम और उनके परिवार का भी आभार व्यक्त किया। अगर इसके किराए की बात करें, तो पलवल से प्रयागराज तक मात्र 890 रुपए प्रति व्यक्ति इसका किराया रहेगा। वहीं सुबह रोज 8 बजे से बस प्रयागराज के लिए चला करेगी।

author

Tanya Chand

Mahakumbh Bus Service: अब पलवल से भी मिलेगी महाकुंभ जानें की बस, हरियाणा खेल मंत्री ने शुरु की यह सर्विस, किराया बेहद ही कम

Please Login to comment in the post!

you may also like