- by Tanya Chand
- Jan, 02, 2025 07:37
ट्रैवल, जगमार्ग न्यूज़ डेस्क: देवभूमि के नाम से प्रसिद्ध उत्तराखंड किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां हर साल लाखों पर्यटक आते हैं और अपनी छुट्टियों का लुत्फ उठाते हैं। उत्तराखंड में घूमने के लिए लोग विदेश से भारत में पधारते हैं और बेहद एन्जॉय करते हैं। उत्तराखंड में पर्यटकों को बर्फ से ढके पहाड़, खूबसूरत वादियां, हरियाली व झील-झरने देखने को मिलते हैं, जिसके लोग खासतौर पर राज्य में आते हैं। लेकिन अब लोगों को राज्य में क्रूज शिप सर्विस भी देखने को मिलेगी। बता दें कि उत्तराखंड में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लि क्रूज शिप सर्विस लॉन्च की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह क्रूज पार्टी टिहरी झील पर शुरु होगी और इस सर्विस के शुरु होने के बाद राज्य के स्थानीय लोगों को बेहद लाभ होगा। आइए फिर जानते हैं, इस क्रूज शिप सर्विस से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में आपको बताते हैं।
क्रूज शिप के मैनेजर का बयान
क्रूज शिप सर्विस को लेकर क्रूज शिप के मैनेजर, विजय बिष्ट ने कहा कि, दुनिया के सबसे ऊंचे बांध, टिहरी बांध पर एक क्रूज लाइन खोलने से न केवल टूरिज्म बढ़ेगा, बल्कि लोगों को एक नया अनुभव भी मिलेगा। उत्तराखंड अपने टूरिज्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास कर रहा है, जिनमें से एक क्रूज शिप सर्विस है। ये सर्विस शुरू होने के बाद आप मनमोहक दृश्य और शांत वातावरण का आनंद ले सकते हैं।
कब से शुरु होगी क्रूज शिप सर्विस ?
उत्तराखंड की टिहरी झील पर क्रूज शिप सर्विस को शुरू करने की तैयारी जोरों से चल रही है। ऐसे में अभी शिप सर्विस शुरू होने की तारीख के बारे में आधिकारिक रूप में कुछ नहीं बताया गया है। इसी के साथ अभी टिकट बुकिंग से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली है। शिप का अनुभव लेने के लिए टूरिस्ट्स को अभी कुछ समय का इंतजार करना होगा।
क्रूज शिप सर्विस में मिलेंगी यह सुविधाएं
क्रूज शिप सर्विस में टूरिस्ट्स को हर संभव सुविधा दी जाएगी। इसमें जनरेटर होंगे और टूरिस्ट्स के आराम बैठने की सुविधा दी जाएगी। टूरिस्ट्स के ठहरने के लिए इसमें सुंदर कमरे डिजाइन किए गए हैं जिनकी संख्या 12 होगी। इसी के साथ शिप में वॉशरूम और खाने- पीने के लिए रेस्तरां की सुविधा दी जाएगी। टूरिस्ट्स झील का व्यू देखते हुए अपना खाना एंजॉय कर सकते हैं। इसी के साथ शिप पर सिक्योरिटी का भी काफी ध्यान रखा जाएगा। इसी के साथ टूरिस्ट्स को पैरासेलिंग, जेट स्कीइंग जैसे वॉटर स्पोर्ट्स करने का भी मौका मिलेगा। बता दें, शिप में सीसीटीवी और वाईफाई की सुविधा भी दी जाएगी। वहीं इमरजेंसी के लिए शिप पर लाइफबोट या लाइफराफ्ट की सुविधा दी जाएगी।
टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने किया बड़ा काम
टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई तरीके अपनाए जाते हैं, ताकि दुनियाभर से ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट्स देखने आए हैं। ऐसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में टूरिज्म में बढ़ोतरी के लिए कई उपायों की घोषणा की है। बता दें, सर्दियों के दौरान भी उत्तराखंड के कई हिल स्टेशनों में टूरिस्ट्स छुट्टियां मनाने आते हैं, ऐसे में सीजन के दौरान अधिक टूरिस्ट्स को अट्रैक्ट करने के लिए, सरकार ने गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) के होटलों में ठहरने पर 25% की छूट शुरू की है। ये टूरिस्ट्स के लिए राहत की खबर है।