Sunday, Sep 21, 2025

घूमने जाने का बना रहे हैं प्लान, तो अपनी टूर लिस्ट में इन पांच डेस्टिनेशन के नाम जरूर करें शामिल, यादगार हो जाएगी ट्रिप


322 views

ट्रैवल, जगमार्ग न्यूज़ डेस्क: गर्मियों के मुकाबले सर्दियों में घूमने का ज्यादा मजा आता है। खानपान से लेकर घूमने-फिरने तक यह मौसम बेस्ट रहता है। दिसंबर का महीना ट्रैवल महीना बना होता है क्योंकि इस महीने हर जगह पर्यटकों से भरा होता है। वहीं जो लोग दिसंबर में नहीं जा पाते हैं वो जनवरी के महीने अपनी फैमिली व दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बनाते हैं। अगर आप भी जनवरी में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अपनी टूर लिस्ट में इन डेस्टिनेशन के नाम जरूर रखे। इस सीजन यह डेस्टिनेशन घूमने के लिए एकदम बेस्ट है। आइए फिर आपको एक-एक करके सभी डेस्टिनेशन के बारे में बताते हैं। 



जनवरी के महीने में घूमने वाले पांच बेस्ट डेस्टिनेशन

1. वाराणसी- उत्तर प्रदेश में गंगा नदी के तट पर स्थित वाराणसी एक बेहद खूबसूरत धार्मिक स्थल है जिसे सबसे पुराना शहर माना जाता है। वाराणसी की गलियां बहुत फेमस हैं, और यहां एक नहीं बल्कि ढेर सारी यूनिक चीजें हैं जो मात्रा वाराणसी में ही आपको मिलेंगी जैसी बनारसी साड़ी, कचौड़ी सब्जी, बनारसी पान, बनारसी चाट, लस्सी, घाट, सुबह– ए–बनारस और गंगा आरती।


2. एलेप्पे- बैकवाटर ऑफ केरल में स्थित एलेप्पे एक बेहद खूबसूरत और नेचुरल साइटसींग डेस्टिनेशन है जहां शिकारा बोट रोड, बीच लाइफ, आयुर्वेदिक स्पा और सेंटर फेमस हैं। यह जगह जनवरी में घूमने के लिए एकदम परफेक्ट मानी जाती है। देश-विदेशों से लोग यहां विजिट करते हैं और अपने पल को खास बनाते हैं। 


3. कोलकाता- पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता वैसे तो दुर्गा पूजा के लिए बहुत फेमस हैं लेकिन दिसंबर-जनवरी के महीने में यहां जाने पर बहुत खूबसूरत अनुभव होता है। विक्टोरिया महल, हुगली नदी पर क्रूज़, हावड़ा ब्रिज, दक्षिणेश्वर काली मां मंदिर, कालीघाट मंदिर जैसी खास जगहें बेहद ही प्रसिद्ध है, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। 


4. गोवा- अधिक गर्मियों में गोवा जाने पर पसीने और तेज धूप का सामना करना पड़ता है। इसलिए दिसंबर-जनवरी के महीने में गोवा प्लान करने से मौसम सुहाना मिलता है, यहां के वाइब्रेंट कल्चर से रूबरू होने का मौका मिलता है, यहां का खाना,पहनावा, ऐतिहासिक मॉन्यूमेंट, समुद्र, बीच एक्टिविटी और खूबसूरत नेचर कुल मिलाकर जीवन भर के लिए एक खूबसूरत अनुभव देते हैं।


5. उदयपुर- राजस्थान भी गर्मियों में तपता है जिसके कारण दिसंबर-जनवरी के महीने में यहां घूमना बेस्ट माना जाता है। हालांकि इस बार राजस्थान में भी काफी कड़ाके की ठंड हो रही है। सिटी ऑफ लेक्स माने जाने वाला शहर उदयपुर में अन्य शहर के मुकाबले ठंड कम है और आगे चलकर और भी कम होने की संभावना है। उदयपुर में लेक पिचोला, जग मंदिर जैसी जगहें हैं, जो काफी फेमस है।

author

Tanya Chand

घूमने जाने का बना रहे हैं प्लान, तो अपनी टूर लिस्ट में इन पांच डेस्टिनेशन के नाम जरूर करें शामिल, यादगार हो जाएगी ट्रिप

Please Login to comment in the post!

you may also like