- by Tanya Chand
- Jan, 02, 2025 07:37
ट्रैवल, जगमार्ग न्यूज डेस्क: साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है और महाकुंभ मेले की तैयारी जोरो-शोरो से चल रही है। आज से ठीक 11 दिन बाद यानी 13 जनवरी को महाकुंभ मेला शुरु हो जाएगा। यह मेला इस साल प्रयागराज में 12 साल बाद लगने जा रहा है, जिसमें देश-विदेश से लाखों-करोड़ों श्रद्धालु आते हैं और खूब आनंद लेते हैं। अगर आप इस बार महाकुंभ मेले में जाने वाले हैं, तो बता दें कि आप कुछ तैयारियां पहले से कर लें। जब भी कहीं जानें का होता है तो सबसे बड़ी दिक्कत रुकने की होती है। आपने देखा होगा कि जिस जगह पर जितनी भीड़ होगी, उस जगह पर होटल्स के रेट बढ़ जाते हैं। ऐसे में कुछ लोगों को स्टे करने में परेशानी आती है। लेकिन महाकुंभ में आपको ऐसे किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अगर आप प्रयागराज जा रहे हैं, तो इस लेख के जरिए जानिए कुछ ऐसी प्लेसेस के बारे में, जहां आप कम खर्चों में आराम से रह पाएंगे।
प्रयागराज में यहां करें कम बजट में स्टे
संगम स्थल - अगर आप संगम स्थल पर किसी जगह पर रुकना चाहते हैं, तो बता दें इसके लिए आप यहां मौजूद रैन बसेरा में रुक सकते हैं। रैन बसेरा पूरी तरह से फ्री है, यहां रुकने के लिए आप केवल मोबाइल नंबर लिखवाकर रख सकते हैं।
तीर्थ पुरोहित पंडाल - महाकुंभ मेले के संगम क्षेत्र में तीर्थ पुरोहित के लिए ये जगह निर्धारित होती है। ऐसे में आप तीर्थ पुरोहित द्वारा तैयार हुए पंडाल में रुक सकते हैं। इसके लिए आपको उन्हें अपनी जानकारी देनी होगी और आप कितने दिन रुकना चाहते हैं, ये भी उन्हें बताना होगा। इस तरह वे आपको रुकने की अनुमति दे सकते हैं।
गंगा के पूर्वी क्षेत्र झूंसी - आप गंगा के पूर्वी क्षेत्र झूंसी में भी स्टे कर सकते हैं। झूंसी में बनाए आश्रम में जाकर आप आराम से रुक सकते हैं, यहां रुकने के लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ेंगे। आश्रम में रुकने के साथ-साथ नहाने की भी पूरी व्यवस्था आपको मिल जाएगी। यहां आप कितने दिन रुकना चाहेंगे, उसके लिए पहले आपको बताना पड़ेगा।
दरागंज क्षेत्र पश्चिमी तट - महाकुंभ मेले में घूमने और नहाने के लिए अगर आप दूर से कहीं आ रहे हैं, तो आप पश्चिमी तट पर मौजूद दरगंज क्षेत्र में मौजूद आश्रम और धर्मशाला में रुक सकते हैं। ये जगह आपको आपके बजट में मिल जाएगी।