Thursday, Jan 15, 2026

उत्तर प्रदेश पुलिस को कुंभ की तैयारियों के लिए ‘स्कॉच गोल्ड’ पुरस्कार मिला


50 views

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा महाकुंभ 2025 के लिए स्थापित एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (आईसीसीसी) ने प्रतिष्ठित ‘स्कॉच गोल्ड’ पुरस्कार जीता है। राज्य सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रदेश सरकार द्वारा जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, महाकुंभ में 45 दिनों में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए और इस आयोजन को सुरक्षित बनाने के लिये उत्तर प्रदेश पुलिस की देश और विदेश में तारीफ हुई। बयान में कहा गया कि इस आयोजन को थल से लेकर नभ तक सुरक्षित बनाने के लिये उत्तर प्रदेश पुलिस के आईसीसीसी ने अहम भूमिका निभाई। इसमें बताया गया कि इस केंद्र ने जहां एक ओर जमीन पर भारी भीड़ को नियंत्रित किया, वहीं 60 लाख से अधिक साइबर हमलों को ध्वस्त किया। बयान में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी सोच का ही नतीजा है कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ-2025 को वैश्विक स्तर पर सराहना मिली और आईसीसीसी को स्कॉच गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया।’’

author

Vinita Kohli

उत्तर प्रदेश पुलिस को कुंभ की तैयारियों के लिए ‘स्कॉच गोल्ड’ पुरस्कार मिला

Please Login to comment in the post!

you may also like