- by Vinita Kohli
- Dec, 12, 2025 09:29
चंडीगढ़: गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। स्टेट स्पेशल ऑपरेशंस सेल (SSOC) अमृतसर ने कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आतंकी के पास से एक हैंड ग्रेनेड, अत्याधुनिक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी किसी सुरक्षा प्रतिष्ठान को निशाना बनाने की फिराक में था और बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था।
गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट पर थी पुलिस
डीजीपी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस पहले से ही हाई अलर्ट पर थी। खुफिया सूचनाओं के आधार पर SSOC की टीम ने सटीक कार्रवाई करते हुए आतंकी को धर दबोचा। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई न की जाती, तो एक बड़ा आतंकी हमला हो सकता था।
विदेश से संचालित हो रहा था आतंकी नेटवर्क
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी विदेश में बैठे आतंकी आकाओं के संपर्क में था और उन्हीं के निर्देशों पर गतिविधियां चला रहा था। इन विदेशी हैंडलरों की पहचान निशान जौरियन, आदेश जमाराई और सिम्मा देओल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ये लोग पंजाब में आतंकी नेटवर्क को दोबारा सक्रिय करने की कोशिश में लगे हुए थे।
पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे
इस मामले में SSOC अमृतसर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है ताकि नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों, हथियारों की सप्लाई और फंडिंग से जुड़े लिंक का खुलासा किया जा सके।
आतंक के खिलाफ सख्त रुख
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति पर काम कर रही है। राज्य की शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पंजाब पुलिस हर साजिश पर पैनी नजर बनाए हुए है और किसी भी कीमत पर प्रदेश की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा।
आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस: डीजीपी
डीजीपी गौरव यादव ने साफ कहा कि पंजाब पुलिस आतंकवाद और संगठित अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। उन्होंने दो टूक कहा कि राज्य की शांति और सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब पुलिस लगातार खुफिया तंत्र को मजबूत कर रही है और हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि प्रदेश में अमन-चैन बना रहे और कोई भी आतंकी मंसूबा कामयाब न हो सके।