Monday, Dec 29, 2025

गुरुग्राम में नागरिक सुविधाओं के संचालन में किसी भी स्तर की ढिलाई या कोताही नहीं होगी स्वीकार्य : मुख्यमंत्री


57 views

गुरुग्राम: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गुरुग्राम प्रदेश का सबसे तेज़ी से विकसित होता शहर है, इसलिए यहां नागरिक सुविधाओं के संचालन में किसी भी स्तर की ढिलाई या कोताही को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में पानी, सीवर और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की वर्तमान स्थिति पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करें।

मुख्यमंत्री सोमवार को जिला लोकसपंर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में कुल 17 परिवाद रखे गए, जिनमें से मुख्यमंत्री ने 15 का मौके पर ही निपटारा किया, जबकि 2 मामलों को आगामी बैठक तक लंबित रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बैठक के दौरान शहर में सक्रिय टैंकर माफिया पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जैसे आधुनिक शहर में अवैध रूप से पानी की सप्लाई करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। नायब सिंह सैनी ने बिल्डर्स से संबंधित शिकायतों पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी बिल्डर अपने प्रोजेक्ट से जुड़े निवासियों को एग्रीमेंट में तय की गई मूलभूत सुविधाएं—जैसे पानी, बिजली, सीवर, सड़क और सुरक्षा व्यवस्था—समय पर उपलब्ध कराए।

 


इंतकाल को ऑनलाइन न करने पर नायब तहसीलदार के खिलाफ जांच के निर्देश

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पटौदी के लोकरा गांव से आए एक शिकायतकर्ता की बात पर तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित नायब तहसीलदार के खिलाफ जांच के आदेश जारी किए। शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसका इंतकाल लंबे समय से ऑनलाइन दर्ज नहीं किया जा रहा है।  गांव बहोड़ा कला में तीन साल से अधूरे पड़े सीवर कार्य पर मुख्यमंत्री ने सख्ती दिखाते हुए लापरवाह अधिकारी का इंक्रीमेंट रोकने के निर्देश दिए।

author

Vinita Kohli

गुरुग्राम में नागरिक सुविधाओं के संचालन में किसी भी स्तर की ढिलाई या कोताही नहीं होगी स्वीकार्य : मुख्यमंत्री

Please Login to comment in the post!

you may also like