Friday, Jan 16, 2026

बरनाला: रणनीतिक निवेश और नई कलेक्शन के साथ ट्राइडेंट ने यूरोप में होम टेक्सटाइल विस्तार को दी रफ्तार


  • By Vinita Kohli,
  • Content Credit : सुरेंद्र गोयल
  • Jan 16, 2026
  • in बरनाला
53 views

बरनाला: भारत की अग्रणी इंटीग्रेटेड होम टेक्सटाइल निर्माता कंपनियों में शामिल ट्राइडेंट ग्रुप ने यूरोप में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करते हुए हेमटेक्सटिल 2026 में अपने नवीनतम कलेक्शन प्रस्तुत किए। दुनिया के सबसे बड़े होम और कॉन्ट्रैक्ट टेक्सटाइल ट्रेड फेयर हेमटेक्सटिल का आयोजन 13 से 16 जनवरी तक जर्मनी के मेसे फ्रैंकफर्ट में किया गया। इस सहभागिता के जरिए ट्राइडेंट यूरोप में अपने विस्तार की प्रतिबद्धता दोहरा रहा है, जो भारत, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौतों (ऍफ़टीऐ ) के चलते बेहतर होते व्यापारिक परिदृश्य के अनुरूप है।

हेमटेक्सटिल में ट्राइडेंट ने अपनी ‘टीजी कलेक्शन’ को प्रस्तुत किया, जो ‘विज़िबल इनविज़िबल’ थीम पर आधारित है। यह कलेक्शन समकालीन डिज़ाइन, सततता और नवाचार का संगम है, जो दर्शाता है कि सोच-समझकर किए गए डिज़ाइन विकल्प, जिम्मेदार सोर्सिंग और उन्नत मैन्युफैक्चरिंग किस प्रकार रोजमर्रा के होम टेक्सटाइल उत्पादों को आकार देते हैं। यह सब यूरोपीय उपभोक्ताओं की बदलती अपेक्षाओं के अनुरूप है। इस वर्ष हेमटेक्सटिल में विशेष रूप से सततता (सस्टेनेबिलिटी) और होम टेक्सटाइल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर फोकस किया जा रहा है।

कंपनी की यूरोपीय रणनीति पर टिप्पणी करते हुए ट्राइडेंट ग्रुप के सीईओ, स्ट्रैटेजी एंड मार्केटिंग, अभिषेक गुप्ता ने कहा, “यूरोप हमारे होम टेक्सटाइल व्यवसाय के लिए एक रणनीति बाजार है। अनुकूल व्यापारिक विकास की संभावनाओं को देखते हुए हम स्थानीय नेतृत्व में निवेश कर रहे हैं और ऐसे कलेक्शन प्रस्तुत कर रहे हैं जो सततता, गुणवत्ता और डिजाइन के प्रति यूरोपीय प्राथमिकताओं को दर्शाते हैं। वैश्विक होम टेक्सटाइल बाजार का आकार लगभग 136–140 अरब अमेरिकी डॉलर आंका गया है और आने वाले वर्षों में इसमें स्थिर वृद्धि की उम्मीद है। इस पृष्ठभूमि में ट्राइडेंट यूरोपीय रिटेलर्स के साथ अपनी साझेदारियों को मजबूत करने और जिम्मेदारी के साथ कारोबार का विस्तार करने के लिए खुद को तैयार कर रहा है।”

इस विस्तार को समर्थन देने के लिए ट्राइडेंट ने जर्मनी और फ्रांस के लिए समर्पित डायरेक्टर्स की नियुक्ति कर अपनी स्थानीय मौजूदगी को और सुदृढ़ किया है। इससे ग्राहकों के साथ बेहतर संवाद, तेज़ प्रतिक्रिया, समय और प्रमुख बाजारों में मजबूत जमीनी संबंध स्थापित करने में मदद मिलेगी। हेमटेक्सटिल में ट्राइडेंट की प्रस्तुति भारतीय सौंदर्यशास्त्र और आधुनिक वैश्विक रुझानों से प्रेरित है, जिसमें आराम, खुशी और मजबूती जैसे भावों को बाथ और बेड लिनन कलेक्शन में रूपांतरित किया गया है। टीजी रेंज में जिम्मेदारी से सोर्स किया कॉटन, परफॉर्मेंस-आधारित फिनिश और मॉडर्न कलर पैलेट शामिल हैं। इस कलेक्शन को जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन सहित अन्य यूरोपीय बाजारों के खरीदारों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है।

author

Vinita Kohli

बरनाला: रणनीतिक निवेश और नई कलेक्शन के साथ ट्राइडेंट ने यूरोप में होम टेक्सटाइल विस्तार को दी रफ्तार

Please Login to comment in the post!

you may also like