- by Vinita Kohli
- Nov, 01, 2025 04:35
चंडीगढ़: देश भगत यूनिवर्सिटी में साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह जी, साहिबजादा बाबा फतेह सिंह जी एवं माता गुजरी जी के शहीदी पर्व को समर्पित एक प्रेरणादायक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छोटे साहिबजादों और माता गुजरी जी की अद्वितीय कुर्बानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके साहस, अटूट विश्वास और धर्मनिष्ठा के शाश्वत संदेशों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की अगुवाई यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. ज़ोरा सिंह एवं प्रो-चांसलर डॉ. तजिंदर कौर ने की। विशेष अतिथियों में चढ़दी कला टाइम टीवी के डायरेक्टर सरदार अमृतपाल सिंह दर्दी, मैनेजिंग डायरेक्टर सरदार हरप्रीत सिंह, गुरुद्वारा मस्तुआना साहिब (सरी) के प्रधान सरदार महिंदर सिंह तथा होका टीवी के फिल्म निर्देशक सरदार पारुल प्रीत सिंह शामिल रहे। यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ अधिकारी, फैकल्टी सदस्य और बड़ी संख्या में विद्यार्थी भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रो-वाइस चांसलर प्रो. अमरजीत सिंह के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने शहीदी पर्व के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर होका टीवी द्वारा शहीदी जोड़ मेल पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया, जिसमें साहिबजादों और माता गुजरी जी की अमर विरासत को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। वक्ताओं ने सिख इतिहास के महत्वपूर्ण प्रसंगों पर विचार साझा करते हुए वीरता, त्याग और अडिग विश्वास जैसे मूल्यों को आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रासंगिक बताया। चांसलर डॉ. जोरा सिंह ने अतिथियों और प्रमुख वक्ताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. धर्मेंद्र सिंह ने किया, जबकि समापन प्रो. राम सिंह गुरना के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।