Saturday, Jan 17, 2026

चंडीगढ़ सेक्टर-38 में एक्टिवा सवार युवक की चाकुओं से बेरहमी से हत्या: दो हफ्ते पहले ही हुई थी शादी, एनडीपीएस केस में जमानत पर था मृतक


  • By Vinita Kohli,
  • Content Credit : जगमार्ग रिपोर्टर, रिदम आचार्य
  • Jan 17, 2026
  • in चंडीगढ़
48 views

चंडीगढ़: शहर में खुले में घूमना भी अब मुश्किल हो गया है क्योंकि गुंडागर्दी इस हद तक पहुंच गई है कि दिनदहाड़े गोलीबारी और हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं। अभी वीरवार देर शाम ही सेक्टर-32 स्थित एक केमिस्ट शॉप के बाहर नकाबपोश युवकों ने स्कूटर पर सवार होकर फायरिंग की थी। इसके अलावा सेक्टर-21 में शहर के एक नामी बिल्डर के घर पर भी गोलियां चलने की घटना सामने आई। अब शुक्रवार को सेक्टर-38 में दिनदहाड़े एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इन सिलसिलेवार घटनाओं ने साफ कर दिया है कि अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि उन्हें अब कानून और पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है। ताजा मामला शुक्रवार का है, जब सेक्टर-38 में एक्टिवा पर सवार एक युवक पर सरेआम चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। हमलावरों ने बीच सड़क युवक को निशाना बनाया और कई वार कर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


मृतक की पहचान सुमित के रूप में हुई है, जो मौलीजागरां का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि सुमित हाल ही में एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया था। उसकी शादी महज दो सप्ताह पहले ही हुई थी। परिजनों के अनुसार, सुमित को डड्डूमाजरा कॉलोनी के कुछ युवक लंबे समय से धमकियां दे रहे थे। परिवार का दावा है कि करीब एक साल से यह विवाद चल रहा था और आरोपी लगातार वीडियो बनाकर जान से मारने की धमकियां भेजते थे। इन धमकियों की जानकारी कई बार पुलिस को भी दी गई, लेकिन समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। परिजनों का कहना है कि यदि पहले ही सख्ती बरती जाती, तो शायद आज सुमित जिंदा होता। परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि कुछ समय पहले आरोपियों ने सुमित की बाइक को आग के हवाले कर दिया था और उस दौरान भी पुलिस को शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।



हथियार लहराते युवकों के वीडियो खंगाल रही पुलिस

सेक्टर-39 थाने पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के पास कुछ वीडियो और सोशल मीडिया क्लिप भी आई हैं, जिनमें हथियार लहराते युवक दिखाई दे रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



कई बार चाकू से वार कर युवक को उतारा मौत के घाट

मृतक के दोस्तों ने बताया कि सुमित अदालत में पेशी के बाद सामान लेने निकला था। उसे इस बात का अंदेशा भी नहीं था कि उसकी जान पर हमला हो जाएगा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने वाले दो युवक बाइक पर सवार होकर आए थे। दोनों ने हेलमेट पहन रखा था और उनके हाथों में धारदार हथियार थे। जैसे ही सुमित सेक्टर-38 के पास पहुंचा, आरोपियों ने उस पर अचानक हमला कर दिया। चाकुओं के कई वार लगने से वह खून से लथपथ होकर अपनी एक्टिवा समेत सड़क पर गिर पड़ा। खून ज्यादा बहने के कारण वह कुछ ही दूरी पर जाकर गिर पड़ा और वहीं दम तोड़ दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। आसपास सरकारी दफ्तर, राजनीतिक कार्यालय और व्यस्त सड़क होने के बावजूद अपराधियों ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया। इससे शहर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े इस तरह की घटनाएं यह दिखाती हैं कि अपराधियों को किसी का डर नहीं रह गया है।

author

Vinita Kohli

चंडीगढ़ सेक्टर-38 में एक्टिवा सवार युवक की चाकुओं से बेरहमी से हत्या: दो हफ्ते पहले ही हुई थी शादी, एनडीपीएस केस में जमानत पर था मृतक

Please Login to comment in the post!

you may also like