- by Vinita Kohli
- Nov, 01, 2025 04:35
चंडीगढ़: वीमेंस वर्ल्ड कप चैंपियन बनीं भारतीय विमन क्रिकेट टीम की प्लेयर हरलीन देओल और अमनजोत कौर का घर लौटने पर जोरदार वेलकम हो रहा है। हरलीन और अमनजोत शुक्रवार सुबह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उतरीं। यहां परिवार और फैंस की भारी भीड़ ने दोनों प्लेयर्स का स्वागत किया। इसके अलावा पंजाब की AAP सरकार के मंत्री हरपाल चीमा और लोकसभा सांसद गुरमीत मीत हेयर भी पहुंचे। अमनजोत और हरलीन को फूलों और पोस्टर से सजाई खुली जिप्सी में चंडीगढ़ एयरपोर्ट से मोहाली में उनके घर तक छोड़ा जाएगा। इससे पहले पंजाब CM भगवंत मान भी खिलाड़ियों के साथ बातचीत कर चुके हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विमन टीम से मुलाकात कर चुके हैं। जिसमें हरलीन देओल के पीएम से उनकी ग्लोइंग स्किन का राज पूछने का सवार खूब वायरल हुआ था।