Monday, Jan 19, 2026

चंडीगढ़: नाकाबंदी में कार से 1.214 किलो सोना व 1.42 करोड़ नकद बरामद, ज्वेलर हिरासत में


  • By Vinita Kohli,
  • Content Credit : जगमार्ग रिपोर्टर, मयंक मिश्रा
  • Jan 19, 2026
  • in चंडीगढ़
41 views

चंडीगढ़: इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने रूटीन नाकाबंदी के दौरान एक बड़ी बरामदगी करते हुए एक कार से 1 किलो 214 ग्राम सोना और 1.42 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं। यह कार्रवाई कॉलोनी नंबर-4 लाइट प्वाइंट के पास लगाए गए नाके पर की गई, जहां पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में आ रही एक होंडा अमेज कार को जांच के लिए रोका। पुलिस के अनुसार, रविवार को नियमित चेकिंग के दौरान कार को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन के भीतर बड़ी मात्रा में सोने के बिस्कुट और नकदी मिली। सोने पर 9999 फाइन गोल्ड की मार्किंग पाई गई है, जिसमें 100 ग्राम, 50 ग्राम और एक औंस वजन के गोल्ड बार शामिल हैं। मौके पर मौजूद चालक इनकी वैधता से जुड़े कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका।


कार चालक की पहचान अंबाला निवासी जगमोहन जैन के रूप में हुई है, जो पेशे से ज्वेलर बताया जा रहा है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने दावा किया कि वह आभूषणों की सप्लाई के सिलसिले में चंडीगढ़ आया था और विभिन्न सेक्टरों में डिलीवरी देने के बाद वापस लौट रहा था। हालांकि, पुलिस का कहना है कि बिना दस्तावेज इतनी बड़ी मात्रा में सोना और नकदी ले जाना गंभीर संदेह पैदा करता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत इनकम टैक्स विभाग को सूचना दे दी है। अब संयुक्त रूप से यह जांच की जा रही है कि बरामद सोना और नकदी कहां से लाई गई थी और इसका गंतव्य क्या था। साथ ही यह भी पड़ताल की जा रही है कि कहीं इसका संबंध हवाला कारोबार, कर चोरी या किसी अन्य अवैध वित्तीय लेनदेन से तो नहीं है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है और उससे गहन पूछताछ जारी है। अधिकारियों का कहना है कि दस्तावेजों की जांच और वित्तीय लेनदेन की पुष्टि के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले में जरूरत पड़ने पर अन्य जांच एजेंसियों को भी शामिल किया जा सकता है।

author

Vinita Kohli

चंडीगढ़: नाकाबंदी में कार से 1.214 किलो सोना व 1.42 करोड़ नकद बरामद, ज्वेलर हिरासत में

Please Login to comment in the post!

you may also like