- by Vinita Kohli
- Nov, 01, 2025 04:35
चंडीगढ़: रेलवे लाइट प्वाइंट के आसपास जंगल में बनाई गई एक झुग्गी नशे का अड्डा बनी हुई थी, जहां स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पनाह लेते थे। इसी झुग्गी तक पहुंचकर चंडीगढ़ पुलिस ने मनीमाजरा क्षेत्र में हुई स्नैचिंग की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला थाना मनीमाजरा में 17 दिसंबर 2025 को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 304(2), 3(5) व 317(2) के तहत एफआईआर दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता प्रेम पांडेय (21 वर्षीय), शास्त्री नगर, मनीमाजरा निवासी, ने पुलिस को बताया कि 16 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 4 बजे वह अपने ऑटो से हाउसिंग बोर्ड चौक होते हुए जा रहा था। रेलवे पुल के पास जंगल की ओर उसने ऑटो रोका। इसी दौरान रेलवे लाइट प्वाइंट की ओर से दो युवक आए और उसकी जेब से 14 हजार रुपये नकद तथा उसके जरूरी दस्तावेज छीनकर जंगल की ओर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस टीमों ने जांच शुरू की और जंगल क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान जंगल में एक झोपड़ी मिली, जिसका इस्तेमाल नशा करने वाले लोग कर रहे थे। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले संदिग्ध वहां से फरार हो चुके थे। झोपड़ी में सुरक्षा के लिए कुत्ते भी रखे गए थे और वहां एक व्यक्ति रह रहा था, जिसका हुलिया भिखारी जैसा था। पुलिस ने उससे पूछताछ की, जिससे आरोपियों के हुलिये और कुछ अहम सुराग मिले। मौके पर डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया। झोपड़ी में मौजूद व्यक्ति और कुत्तों को वहां से हटाया गया तथा झोपड़ी को ध्वस्त कर दिया गया। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्रों से सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्र कर उसका विश्लेषण किया गया।
संभावित ठिकानों पर छापेमारी के बाद पुलिस ने अफजल उर्फ सालू (30 वर्षीय), मोरीगेट मनीमाजरा निवासी और मोहम्मद सहदमान उर्फ साधु (25 वर्षीय) गोबिंदपुरा मोरीगेट मनीमाजरा निवासी, को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने वारदात के बाद जंगल की झोपड़ी में छिपकर नशा करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उनके कब्जे से छीने गए दस्तावेज और अन्य सामान बरामद कर लिया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ पहले कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है और मामले की आगे की जांच जारी है।