- by Vinita Kohli
- Nov, 01, 2025 04:35
चंडीगढ़: गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर शहर की सुरक्षा तैयारियों को परखने के लिए मंगलवार को आईएसबीटी सेक्टर-43 पर चंडीगढ़ पुलिस ने एक व्यापक मॉक ड्रिल आयोजित की। ड्रिल के दौरान बस स्टैंड में बम होने की सूचना मिलने पर अफरा-तफरी जैसा माहौल बन गया। मॉक ड्रिल के दौरान आईएसबीटी सेक्टर-43 को सुरक्षा के मद्देनजर पूरी तरह घेराबंदी कर खाली कराया गया। ऑपरेशन सेल के कमांडोज़ ने यात्रियों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकालते हुए इलाके को सील किया। इसके बाद ऑपरेशन सेल की हाउस इंटरवेंशन टीम (हिट), बम डिटेक्शन स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड द्वारा संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया गया। तलाशी के दौरान बस स्टैंड से एक डमी बम बरामद किया गया, जिसे सफलतापूर्वक चिन्हित कर सुरक्षित तरीके से हैंडल किया गया।
इस अभ्यास में चंडीगढ़ प्रशासन की सभी आपात सेवाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। मौके पर क्विक रिएक्शन टीमें (क्यूआरटी), पीसीआर वाहन, डायल-112, सेक्टर-16 स्थित जीएमएसएच से एंबुलेंस, पुलिस अस्पताल सेक्टर-26 की एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड वाहन, सिविल डिफेंस टीम, मोबाइल फॉरेंसिक टीम, जिला अपराध शाखा, क्राइम ब्रांच तथा स्थानीय थाना सेक्टर-36 की पुलिस टीमें तत्काल पहुंचीं। सभी एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय और त्वरित कार्रवाई इस मॉक ड्रिल की प्रमुख विशेषता रही। यह मॉक ड्रिल एसपी/ऑपरेशंस गीतांजलि खंडेलवाल, आईपीएस के निर्देशन और डीएसपी/ऑपरेशंस विकास श्योकंद की निगरानी में आयोजित की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मॉक ड्रिल का मकसद किसी भी वास्तविक आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करना था। आने वाले दिनों में सुरक्षा इंतजामों को और सख्त किया जाएगा तथा ऐसे अभ्यास नियमित रूप से जारी रहेंगे।
डमी बम को पुलिस लाइंस ले जाकर सुरक्षित निष्क्रिय किया गया
डमी बम को सैंड बैग ट्रक के माध्यम से पुलिस लाइंस सेक्टर-26 के खुले मैदान में ले जाया गया, जहां पायलट और एस्कॉर्ट पीसीआर वाहनों की निगरानी में उसे सुरक्षित रूप से निष्क्रिय किया गया। इसके पश्चात आईएसबीटी सेक्टर-43 की दोबारा गहन तलाशी ली गई, जिसमें कोई अन्य संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई।
हाल ही में बस स्टैंड के पास स्थित कोर्ट को मिल चुकी हैं दो बार बम से उड़ाने की धमकियां
गौरतलब है कि बस स्टैंड से कुछ ही दूरी पर स्थित सेक्टर-43 सिविल कोर्ट को हाल के दिनों में दो बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। पहले सरकारी जिला अदालत की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर ड्रोन के जरिए विस्फोट करने की धमकी भेजी गई थी, जबकि बीते सोमवार को भी ई-मेल के माध्यम से धमकाया गया। लगातार मिल रही इन धमकियों के चलते सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी व जांच बढ़ा दी गई है।