Monday, Dec 29, 2025

चंडीगढ़: पुलिस ने चलाया सीएएसओ अभियान, 74 जवानों की टीम ने 57 जमानत पर रिहा आरोपियों का किया सत्यापन


68 views

चंडीगढ़: शहर में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से चंडीगढ़ पुलिस ने वीरवार को सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में सीएएसओ (कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन) अभियान चलाया। यह अभियान एसएसपी कंवरदीप कौर, आईपीएस एवं एसपी सिटी केएम प्रियंका, आईपीएस, के निर्देशों पर तथा अनुराग दारू, आईपीएस (एसडीपीओ, साउथ वेस्ट) की निगरानी में, इंस्पेक्टर राम दयाल (एसएचओ, थाना सेक्टर-39) के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस बल ने हिस्सा लिया। अभियान के दौरान कुल 74 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम गठित की गई, जिन्हें लीमा और पीसीआर वाहनों सहित लॉजिस्टिक सपोर्ट भी प्रदान किया गया। ऑपरेशन के दौरान विभिन्न टीमों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं, जिनका मुख्य उद्देश्य जमानत या सजा पूरी कर जेल से रिहा हुए आरोपियों, पुराने अपराधियों और संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन करना था।


पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस अभियान के दौरान कुल 57 जेल से जमानत पर रिहा व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। इसके अलावा 23 बैड कैरेक्टर्स (बीसी) की भी जांच की गई। ऑपरेशन के दौरान 25 संदिग्धों को पूछताछ के लिए राउंड अप किया गया। जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 7 जेल से रिहा व्यक्तियों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 126/170 के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार के सर्च ऑपरेशन का उद्देश्य अपराधियों पर निगरानी रखना, संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाना और आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को और मजबूत करना है। चंडीगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस तरह के औचक सर्च और वेरिफिकेशन अभियान जारी रहेंगे, ताकि शहर में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।

author

Vinita Kohli

चंडीगढ़: पुलिस ने चलाया सीएएसओ अभियान, 74 जवानों की टीम ने 57 जमानत पर रिहा आरोपियों का किया सत्यापन

Please Login to comment in the post!

you may also like