- by Vinita Kohli
- Nov, 01, 2025 04:35
चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रो. रेणु विग ने वीरवार को यूनिवर्सिटी परिवार को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने शिक्षकों, अधिकारियों, प्रशासनिक कर्मचारियों और छात्रों को उनके सतत योगदान के लिए बधाई देते हुए आने वाले वर्ष में सफलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। वाइस चांसलर प्रो. विग पंजाब यूनिवर्सिटी नॉन-टीचिंग एम्प्लॉयीज फेडरेशन (पीयूएनटीएफ) द्वारा पीयू प्रशासनिक ब्लॉक में आयोजित समारोह को संबोधित कर रही थीं। कार्यक्रम का आयोजन पीयूएसए अध्यक्ष हनी ठाकुर के नेतृत्व में किया गया। अपने संबोधन में प्रो. विग ने सभी हितधारकों से छात्र-केंद्रित दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि किसी भी यूनिवर्सिटी का अस्तित्व छात्रों के लिए होता है और उनका कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता होना चाहिए।
छात्रों की समस्याओं का समयबद्ध और संवेदनशील समाधान किया जाना चाहिए, ताकि वे अपनी शैक्षणिक यात्रा में स्वयं को समर्थित महसूस करें। उन्होंने शिक्षकों और कर्मचारियों से यूनिवर्सिटी के समग्र विकास के लिए श्रेष्ठ प्रयास करने का आग्रह किया। नववर्ष को नई शुरुआत का समय बताते हुए वाइस चांसलर ने सकारात्मक सोच, साझा जिम्मेदारी और नव उत्साह के साथ आगे बढ़ने की अपील की। उन्होंने विश्वास जताया कि सामूहिक प्रयासों से यूनिवर्सिटी अकादमिक उत्कृष्टता के नए आयाम स्थापित करेगा। इस अवसर पर डीन यूनिवर्सिटी इंस्ट्रक्शन प्रो. योजना रावत, रजिस्ट्रार प्रो. वाईपी वर्मा, एक्सईएन (हॉर्टिकल्चर) अनिल ठाकुर, निदेशक जनसंपर्क डॉ. विनीत पुनिया, मुख्य सुरक्षा अधिकारी विक्रम सिंह सहित उप-रजिस्ट्रार, सहायक रजिस्ट्रार, अधीक्षक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।