- by Vinita Kohli
- Nov, 01, 2025 05:25
पंचकूला: पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल द्वारा पिछले 5 वर्ष में करवाए गए विकास कार्यों की पुस्तक का मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने खुशी व्यक्त की कि पिछले 5 साल में कुलभूषण गोयल ने 400 करोड़ रुपये के काम करवाकर बहुत ही अच्छा कार्य किया है। नायब सैनी ने कहा कि इन विकास कार्यों का आगामी नगर निगम चुनावों में भी भाजपा को लाभ मिलेगा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पंचकूला भाजपा जिला प्रधान अजय मित्तल, विभिन्न वार्डों के भाजपा पार्षद भी उपस्थित रहे। कुलभूषण गोयल ने मुख्यमंत्री को बताया कि पिछले पांच वर्षों में पंचकूला शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए अनेक महत्वपूर्ण विकास कार्य किए गए।
शहर में स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की शुरुआत की गई, वहीं शहर को आकर्षक रूप देने के लिए सभी एंट्री प्वाइंट और चौकों पर रंग-बिरंगी लाइटें लगवाई गईं। दिव्य नगर योजना के तहत 12 करोड़ रुपये की लागत से एलईडी लाइट ऑटोमेटिक कंट्रोल सिस्टम स्थापित किया जा रहा है। किसानों की सुविधा के लिए सप्ताह में छह दिन अलग-अलग स्थानों पर किसान मंडियां शुरू की गईं। शहर के पार्कों में ईपीडीएम ट्रैक, खेल सुविधाएं और स्टेडियम विकसित किए गए। अमृत योजना के तहत 12 गांवों में 48 करोड़ रुपये की लागत से आठ स्थानों पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों का कार्य पूरा किया गया। गांव सकेतड़ी और कोट में 10 करोड़ रुपये की लागत से जल आपूर्ति परियोजनाएं पूरी की गईं।
महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6 करोड़ रुपये की लागत से वर्किंग वूमेन हॉस्टल तथा 12 करोड़ रुपये से सेक्टर-27 में वृद्धाश्रम का निर्माण कराया गया। शहर में सामुदायिक केंद्रों, बैंक्वेट हॉल, वेंडिंग जोन, रेलवे अंडरब्रिज-ओवरब्रिज, पार्कों के नवीनीकरण, सड़कों की रिकार्पेटिंग, एलईडी स्ट्रीट लाइट्स, एनएमटी ट्रैक, डिजिटल बोर्ड, मोबाइल टॉयलेट्स और कूड़ेदानों की व्यवस्था की गई। साथ ही, आवारा पशुओं और कुत्तों की समस्या के समाधान, डेंगू नियंत्रण के लिए फॉगिंग तथा ड्रेनेज व्यवस्था को मजबूत करने के कार्य भी निरंतर जारी रहे। कुलभूषण गोयल ने कहा कि इन विकास कार्यों का उद्देश्य पंचकूला को स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक सुविधाओं से युक्त शहर बनाना है, ताकि शहरवासियों को बेहतर जीवन स्तर मिल सके। गोयल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।