Saturday, Jan 17, 2026

चंडीगढ़ में पार्क व्यू होटल में निर्माण के दौरान हादसा: एक मजदूर की मौत, एक गंभीर घायल


51 views

चंडीगढ़: सेक्टर-24 स्थित पार्क व्यू होटल में शनिवार दोपहर हुए निर्माण हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होटल की तीसरी मंजिल पर रूफिंग शीट लगाने के दौरान हुआ, जब दोनों मजदूर नीचे गिर पड़े। जानकारी के अनुसार, होटल प्रबंधन ने तीसरी मंजिल की रूफिंग शीट लगाने का ठेका हरमीत सिंह नामक ठेकेदार को दिया था। हरमीत ने अपने स्तर पर मजदूरों की व्यवस्था की थी, जो बिना किसी सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे थे। शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे काम के दौरान मजदूर टिंकू और सुनील का संतुलन बिगड़ गया और वे तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए।


दोनों को तुरंत गंभीर हालत में सेक्टर-16 के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान टिंकू की मौत हो गई। वहीं सुनील की हालत अभी भी नाज़ुक बताई जा रही है। होटल प्रबंधन की शिकायत पर थाना-11 पुलिस ने ठेकेदार हरमीत सिंह के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 106(1) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जमानत पर रिहा कर दिया। पुलिस मामले की आगे जांच में जुटी है।

author

Vinita Kohli

चंडीगढ़ में पार्क व्यू होटल में निर्माण के दौरान हादसा: एक मजदूर की मौत, एक गंभीर घायल

Please Login to comment in the post!

you may also like