- by Vinita Kohli
- Nov, 01, 2025 04:35
चंडीगढ़: शहर में एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर की दो कारें सड़कों पर चलने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। भाजपा नेता प्रिंस की शिकायत पर सेक्टर-17 थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो आरोपियों को काबू किया है, जिनमें एक युवक और एक नाबालिग शामिल है। पुलिस के अनुसार, समय रहते फर्जीवाड़े का खुलासा न होता तो इसका इस्तेमाल किसी गंभीर अपराध में भी किया जा सकता था।
प्रिंस ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 11 दिसंबर 2025 को नई कार खरीदी थी। 31 दिसंबर की रात, जब वह सेक्टर-35 मार्केट के पास थे, तब उन्होंने एक अन्य कार देखी, जिस पर उनकी कार का ही रजिस्ट्रेशन नंबर लगा हुआ था। शुरुआत में उन्हें भ्रम लगा, लेकिन 2 जनवरी को उनके मोबाइल पर ट्रैफिक चालान का मैसेज आने के बाद शक गहरा गया। इसके बाद 9 और 14 जनवरी को अलग-अलग स्थानों से चालान के संदेश मिले, जबकि उनकी कार उन जगहों पर थी ही नहीं। लगातार चालान आने पर उन्होंने एसपी विंडो में शिकायत दी। जांच में सामने आया कि मोहाली निवासी सोहेब और एक नाबालिग फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर रहे थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।