Sunday, Jan 11, 2026

अगले तीन साल में चंडीगढ़ में होंगी पांच सौं ई-बसें: मुख्य सचिव


67 views

चंडीगढ़: पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा क्रस्ट व ईवेंटेज के सहयोग से आयोजित किए जा रहे चौथे रेन्यूवल एनर्जी एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो का विधिवत उदघाटन यूटी चंडीगढ़ के मुख्य सचिव एच.राजेश प्रसाद ने शुक्रवार को सेक्टर-34 स्थित एग्जीबिशन ग्रांउड में किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ का दूसरा नाम सिटी ब्यूटीफुल है। इस शहर में रेन्यूवल एनर्जी की भूमिका सबसे अहम है। उन्होंने बताया कि अभी तक पब्लिक ट्रासंपोर्ट की दृष्टि से 150 इलेक्ट्रिक बसों को चंडीगढ़ परिवहन के बेड़े में शामिल किया जा चुका है और अगले तीन साल 350 नई ई-बसें चंढीगढ़ की सडक़ों पर उतारी जाएंगी। तीन साल बाद चंडीगढ़ में पांच सौ ई बसें चंडीगढ़ की सडक़ों पर दिखाई देंगी।  

उन्होंने जलवायु परिवर्तन से निपटने, जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम करने और शहरी हवा की गुणवत्ता में सुधार करने में नवीकरणीय ऊर्जा और इलेक्ट्रिक वाहनों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने उद्योग, शिक्षाविदों और सरकारी संस्थानों से स्वच्छ प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने, बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और नवीकरणीय ऊर्जा और ईवी क्षेत्रों में नवाचार और निवेश के लिए एक अनुकूल माहौल बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि पधारे सौरभ कुमार, आईएफएस सचिव क्रेस्ट ने सौर ऊर्जा और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाने में तेजी लाने के लिए मजबूत नीतिगत ढांचे के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में चंडीगढ़ में इलेक्ट्रिक वाहनों के 36 चार्जर लग चुके हैं और 20 नए चार्जर लगाए जाने पर काम शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ देश का पहला ऐसा शहर है जिसकी सभी सरकारी इमारतों में सोलर सिस्टम लगाया जा चुका है। पीएचडीसीसीआई हरियाणा चेप्टर के अध्यक्ष सतीश देव जैन ने पर्यावरणीय स्थिरता के साथ आर्थिक विकास हासिल करने में नवीकरणीय ऊर्जा और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के महत्व पर जोर दिया। पीएचडीसीसीआई हरियाणा चेप्टर के को चेयर एडवोकेट लोकेश जैन ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पीएचडीसीसीआई के रेजिडेंट डायरेक्टर गुरदर्शन अग्रवाल,चंडीगढ़ चैप्टर के चेयरमैन रजनीश बंसल भी मौजूद थे।

author

Vinita Kohli

अगले तीन साल में चंडीगढ़ में होंगी पांच सौं ई-बसें: मुख्य सचिव

Please Login to comment in the post!

you may also like