- by Vinita Kohli
- Nov, 07, 2025 10:51
मोहाली: ट्राईसिटी प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स वेलफेयर फेडरेशन (रजिस्टर्ड) संगठन की मंथली एग्जीक्यूटिव बॉडी मीटिंग का उद्घाटन नए चुने गए प्रेसिडेंट/चेयरमैन ए.के. पवार ने एक निजी होटल होटल में किया। पत्रकारों को जानकारी देते हुए फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी और न्यू चंडीगढ़ प्रॉपर्टी एसोसिएशन के प्रेसिडेंट जे.के. शर्मा ने बताया कि यह एसोसिएशन ट्राईसिटी की छह (6) अलग-अलग एसोसिएशन को मिलाकर बनाई गई है। जिसमें चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला, खरड़, जीरकपुर और न्यू चंडीगढ़ की एसोसिएशन के मेंबर शामिल हैं। ट्राईसिटी प्रॉपर्टी फेडरेशन के प्रेसिडेंट का टर्म दो साल का होता है। आज की मीटिंग का मेन एजेंडा नए प्रेसिडेंट का फॉर्मल तौर पर टर्म संभालना और फेडरेशन की अगली टीम बनाना था।
इस एजेंडा को ध्यान में रखते हुए, फेडरेशन के प्रेसिडेंट ने राजेश ढांडा को वाइस चेयरमैन, विक्रम चोपड़ा को वाइस चेयरमैन, भूपिंदर सभरवाल को चीफ पैट्रन, सुरेश अग्रवाल को चीफ एडवाइजर, गुलशन अरोड़ा को चीफ लीगल एडवाइजर, रणजीत सिंह को सेक्रेटरी जनरल और सुनील कुमार चावला को फाइनेंस सेक्रेटरी बनाया। जिस पर मौजूद मेंबर्स ने अपनी सहमति जताई और पवार को धन्यवाद दिया। इस मौके पर पंचकूला प्रॉपर्टी डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट राजेश ढांडा, चंडीगढ़ प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट विक्रम चोपड़ा, जे.के. शर्मा, खरड़ प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रणजीत सिंह और जीरकपुर प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट गुलशन कुमार, मोहाली प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ए.के. पवार और उनके मेंबर्स मौजूद थे। आखिर में, फेडरेशन के प्रेसिडेंट पवार जी ने मौजूद सभी मेंबर्स को नए साल और लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं और फेडरेशन की पहली मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए सभी का धन्यवाद किया।