Tuesday, Jan 20, 2026

चंडीगढ़ में पार्किंग होगी पूरी तरह डिजिटल, सिंगल पास सिस्टम को मिली रफ्तार, नगर निगम में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित


  • By Vinita Kohli,
  • Content Credit : जगमार्ग रिपोर्टर, मयंक मिश्रा
  • Jan 20, 2026
  • in चंडीगढ़
57 views

चंडीगढ़: शहर में सिंगल पार्किंग पास सिस्टम के क्रियान्वयन की समीक्षा को लेकर सोमवार को नगर निगम में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर निगम अमित कुमार ने की। बैठक में जॉइंट कमिश्नर–II तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जो इस पहल के तकनीकी साझेदार हैं। बैठक के दौरान चंडीगढ़ के विभिन्न पार्किंग स्थलों के लिए डिजिटल पार्किंग पास जारी करने हेतु प्रस्तावित मोबाइल एप्लिकेशन एवं ऑनलाइन पोर्टल की विस्तृत समीक्षा की गई। चर्चा के दौरान सिस्टम आर्किटेक्चर, यूज़र इंटरफेस, सुरक्षा विशेषताओं तथा विभिन्न प्लेटफॉर्म के साथ निर्बाध एकीकरण जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विशेष रूप से विचार किया गया, ताकि नागरिकों को एक सहज और परेशानी-मुक्त अनुभव प्रदान किया जा सके। 


आयुक्त अमित कुमार ने कहा कि यह पहल शहरी पार्किंग प्रबंधन के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और यह नगर निगम चंडीगढ़ की “वन सिटी, वन पास – चंडीगढ़ पार्किंग ऑफ एमसीसी” की परिकल्पना के अनुरूप है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि डिजिटल सिंगल पार्किंग पास प्रणाली से पारदर्शिता बढ़ेगी, पार्किंग प्रबंधन अधिक सुव्यवस्थित होगा और नागरिकों को सुविधा मिलेगी। बैठक के दौरान पोर्टल की कार्यक्षमता, सुगमता और मजबूती को और बेहतर बनाने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की टीम के साथ कई उपयोगी सुझाव और रचनात्मक इनपुट साझा किए गए। आयुक्त ने बैंक को निर्देश दिए कि सुझाए गए सभी संशोधनों को शीघ्र शामिल किया जाए, ताकि यह प्रणाली पूरी तरह नागरिक-अनुकूल, सुरक्षित और पूर्णतः डिजिटल बन सके। इससे शहर भर में पार्किंग संचालन में पहुंच की आसानी, पारदर्शिता और कार्यकुशलता सुनिश्चित की जा सकेगी। इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि निकट भविष्य में एक फॉलो-अप बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें अपडेट किए गए एप्लिकेशन/पोर्टल की पुनः समीक्षा की जाएगी तथा चंडीगढ़ के पार्किंग स्थलों पर इस प्रणाली के शुभारंभ और क्रियान्वयन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा।

author

Vinita Kohli

चंडीगढ़ में पार्किंग होगी पूरी तरह डिजिटल, सिंगल पास सिस्टम को मिली रफ्तार, नगर निगम में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित

Please Login to comment in the post!

you may also like