- by Vinita Kohli
- Nov, 01, 2025 04:35
चंडीगढ़/मनीमाजरा: नगर निगम चंडीगढ़ द्वारा मनीमाजरा टाउन में पुलिस स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। मीडिया प्रभारी रामेश्वर गिरी ने बताया कि लंबे समय से खराब पड़ी इस सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है और मरम्मत के बाद मेन सड़क को नए सिरे से बनाया जाएगा। रामेश्वर गिरी ने कहा कि इन सड़कों की हालत बेहद खराब हो चुकी थी, जिसके कारण स्थानीय लोगों और दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को लेकर व्यापार मंडल टाउन के लोगों ने प्रदर्शन किया था और स्वयं गिरी ने भी नगर निगम कमिश्नर से मुलाकात कर समस्या को तुरंत हल करने की मांग उठाई थी।
गिरी ने बताया कि कमिश्नर साहब ने जनता से किए वादे को पूरा करते हुए सड़क मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया है। उन्होंने नगर निगम कमिश्नर और पूर्व मेयर का धन्यवाद किया, साथ ही उन सभी दुकानदारों का भी आभार जताया जिन्होंने आवाज उठाकर इस मुहिम में सहयोग दिया। गिरी ने कहा कि सड़कें बन जाने के बाद नागरिकों को काफी राहत मिलेगी और क्षेत्र का यातायात भी सुचारू होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि नगर निगम आगे भी इसी तरह मनीमाजरा क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता देता रहेगा।