Friday, Jan 16, 2026

मुख्य सचिव ने गौशालाओं का किया निरीक्षण, पशु कल्याण व व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के दिए निर्देश


20 views

चंडीगढ़: यूटी प्रशासन के मुख्य सचिव  एच. राजेश प्रसाद ने वीरवार को रायपुर कलां स्थित गौशालाओं, औद्योगिक क्षेत्र स्थित चंडीगढ़ की दो गौशालाओं, इन्सिनरेटर तथा रायपुर कलां स्थित एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौवंश एवं कुत्तों की देखभाल, रख-रखाव तथा पशु कल्याण से जुड़ी व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने गौशालाओं में शेल्टर व्यवस्था, स्वच्छता, हरे एवं सूखे चारे की उपलब्धता, स्वच्छ पेयजल, पशु चिकित्सा सेवाएं, अपशिष्ट प्रबंधन तथा समग्र रख-रखाव का गहन आकलन किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों से बातचीत कर निगरानी तंत्र को और प्रभावी बनाने तथा पारदर्शिता बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। 


मुख्य सचिव ने बताया कि वर्तमान में चंडीगढ़ की गौशालाओं में लगभग 1,000 गायें संरक्षित हैं और उनके लिए आवास, चारा एवं पेयजल की सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गौशाला परिसर में स्थापित इन्सिनरेटर तकनीकी खराबी के चलते कुछ समय से कार्यशील नहीं था, जिसकी तत्काल मरम्मत संभव नहीं हो सकी। हालांकि समस्या के समाधान की प्रक्रिया जारी है और इसे शीघ्र चालू किया जाएगा। प्रभावी प्रबंधन और जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि गौशालाओं में तैनात समस्त मानव संसाधन, जिनमें पशु चिकित्सक एवं सहायक स्टाफ शामिल हैं, का विवरण तथा दैनिक ड्यूटी रोस्टर प्रत्येक गौशाला में स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया जाए। इसके अतिरिक्त, हरे एवं सूखे चारे की दैनिक उपलब्धता एवं खपत से संबंधित जानकारी दर्शाने के लिए अलग-अलग डिस्प्ले बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए गए। 


उन्होंने गौशालाओं में सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था के कड़ाई से पालन पर जोर देते हुए चौबीसों घंटे गतिविधियों एवं रख-रखाव की नियमित समीक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, गौशाला परिसरों में असमतल क्षेत्रों को उचित ढलान के साथ समतल करने के निर्देश भी दिए गए, ताकि जल निकासी सुचारू रहे और स्वच्छता बनी रहे। पशु कल्याण के प्रति चंडीगढ़ प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहराते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि नियमित निरीक्षण, निर्धारित मानकों का सख्ती से पालन तथा बुनियादी ढांचे का समय पर रख-रखाव सुनिश्चित कर गौशालाओं का सुचारू एवं मानवीय संचालन निरंतर बनाए रखा जाएगा। निरीक्षण के दौरान उनके साथ मंदीप सिंह बराड़, गृह सचिव;  अमित कुमार, आयुक्त, नगर निगम चंडीगढ़;  प्रदीप कुमार, सचिव, पशुपालन एवं विशेष आयुक्त, नगर निगम चंडीगढ़ सहित प्रशासन एवं नगर निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

author

Vinita Kohli

मुख्य सचिव ने गौशालाओं का किया निरीक्षण, पशु कल्याण व व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के दिए निर्देश

Please Login to comment in the post!

you may also like