Friday, Jan 16, 2026

चंडीगढ़: पीयू के प्रो. सुरेश शर्मा बने शहीद भगत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर


  • By Vinita Kohli,
  • Content Credit : जगमार्ग रिपोर्टर, सोनिया अटवाल
  • Jan 16, 2026
  • in चंडीगढ़
24 views

चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ स्टैटिक्स के वरिष्ठ शिक्षाविद् और प्रख्यात शोधकर्ता प्रो. सुरेश शर्मा को शहीद भगत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी, फिरोजपुर (पंजाब) का पहला रेगुलर वाइस चांसलर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति पंजाब के राज्यपाल द्वारा की गई है। प्रो. शर्मा की नियुक्ति को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक नेतृत्व, शोध कार्य और दीर्घकालिक योगदान की मान्यता के रूप में देखा जा रहा है। प्रो. सुरेश शर्मा अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ हेल्थ (एनआईएच), बेथेस्डा तथा वीए मेडिकल सेंटर, डलास (टेक्सास) में विजिटिंग प्रोफेसर और विजिटिंग साइंटिस्ट के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा वह इंटरनेशनल मेडिकल ओलंपियाड (ग्रीस) और लंदन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एजुकेशन (यूके) के सलाहकार बोर्ड के सदस्य भी हैं।



17 प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित

प्रो. शर्मा को अब तक 17 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। इनमें जैकब वोल्फोविट्ज़ अवॉर्ड (अमेरिका), बेस्ट रिसर्च अवॉर्ड (एम्स, नई दिल्ली), एस.जी. गौर अवॉर्ड और एक्सीलेंस इन बायोस्टैटिस्टिक्स अवॉर्ड शामिल हैं। उन्हें एडी साइंटिफिक इंडेक्स में दुनिया के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों में भी स्थान मिला है।



राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं में अहम भूमिका

उन्होंने नेशनल हेल्थ प्रोफाइल ऑफ इंडिया और एशिया में जनस्वास्थ्य एवं प्रदूषण नियंत्रण (पापा) जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं में नेतृत्व और सहयोग किया है। इन परियोजनाओं को पीजीआईएमईआर, आईसीएमआर और पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सहयोग से संचालित किया गया।



शोध, प्रकाशन और प्रशिक्षण में व्यापक योगदान

प्रो. शर्मा के नाम देश-विदेश की प्रतिष्ठित शोध पत्रिकाओं में 150 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हैं। उन्होंने भारत और विदेशों में 1250 से अधिक आमंत्रित व्याख्यान दिए हैं और 32 देशों में आयोजित 40 से अधिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इसके अलावा उन्होंने आर, एसपीएसएस, एआई/एमएल/डीएस, मैटलैब, एमोस और पायथन जैसे सॉफ्टवेयर पर लगभग 550 कार्यशालाएं आयोजित की हैं।



छात्रों के मार्गदर्शक और प्रशासनिक अनुभव

प्रो. शर्मा अब तक 20 पीएचडी और डॉक्टोरल स्तर के शोधार्थियों का मार्गदर्शन कर चुके हैं। वह नैक के पैनल सदस्य भी रहे हैं और संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) से भी जुड़े रहे हैं। पीयू में उन्होंने स्टैटिक्स विभाग के चेयरपर्सन और सेंटर फॉर सिस्टम्स बायोलॉजी एंड बायोइन्फॉर्मेटिक्स के समन्वयक जैसे महत्वपूर्ण दायित्व निभाए हैं। प्रो. सुरेश शर्मा की वीसी के रूप में नियुक्ति से शहीद भगत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक गुणवत्ता, शोध संस्कृति, वैश्विक सहयोग और नवाचार को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है।



पीयू के प्रोफेसरों को पंजाब-हरियाणा की यूनिवर्सिटीज की मिली कमान

पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) के प्रोफेसर लगातार पंजाब और हरियाणा की विभिन्न यूनिवर्सिटियों में वाइस-चांसलर (वीसी) के रूप में नियुक्त होकर यूनिवर्सिटी की अकादमिक साख को और मजबूत कर रहे हैं। पीयू के एप्लाइड मैनेजमेंट साइंसेज विभाग के प्रोफेसर एवं आईक्यूएसी सेल के निदेशक प्रो. संजीव कुमार शर्मा को कुछ माह पूर्व पंजाब के राज्यपाल द्वारा महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी, बठिंडा का वीसी नियुक्त किया गया था। इसी क्रम में यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (यूआईएलएस) के प्रो. रतन सिंह को जगत गुरु नानक देव पंजाब स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी, पटियाला का वाइस-चांसलर नियुक्त किया गया।

इससे पहले यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल (यूबीएस) के प्रो. कर्मजीत सिंह को गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर का वीसी बनाया गया था। वहीं, यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल के ही प्रो. संजय कौशिश को गुरुग्राम यूनिवर्सिटी का वाइस-चांसलर नियुक्त किया गया, जबकि पीयू के लॉ विभाग के प्रो. देविंदर सिंह को डॉ. बी.आर. अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, सोनीपत का वीसी बनाया गया। इसके अतिरिक्त, गणित विभाग के प्रो. एस.के. तोमर को हरियाणा स्थित जे.सी. बोस यूनिवर्सिटी का वाइस-चांसलर नियुक्त किया जा चुका है।

author

Vinita Kohli

चंडीगढ़: पीयू के प्रो. सुरेश शर्मा बने शहीद भगत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर

Please Login to comment in the post!

you may also like